Meerut murder case Muskan was one months pregnant came out of jail after 20 days ultrasound done in medical college मुस्कान को चार से छह हफ्ते का गर्भ, अल्ट्रासाउंड के लिए 20 दिन बाद जेल से बाहर लाई गई कातिल पत्नी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meerut murder case Muskan was one months pregnant came out of jail after 20 days ultrasound done in medical college

मुस्कान को चार से छह हफ्ते का गर्भ, अल्ट्रासाउंड के लिए 20 दिन बाद जेल से बाहर लाई गई कातिल पत्नी

मेरठ में प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की खौफनाक तरीके से हत्याकर शव के टुकड़े करने वाली कातिल पत्नी मुस्कान चार से छह हफ्ते की प्रेग्नेंट है। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मुस्कान का मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड कराया गया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
मुस्कान को चार से छह हफ्ते का गर्भ, अल्ट्रासाउंड के लिए 20 दिन बाद जेल से बाहर लाई गई कातिल पत्नी

मेरठ में अपने पति सौरभ की खौफनाक हत्या करने वाली कातिल पत्नी मुस्कान चार से छह सप्ताह की गर्भवती है। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में उसका अल्ट्रासाउंड किया गया। अल्ट्रासाउंड के लिए मुस्कान को जेल से कड़ी सुरक्षा में मेडिकल अस्पताल लाया गया। अल्ट्रासाउंड के बाद पुलिस ने उसे वापस जेल में दाखिल करा दिया। मुस्कान ने तीन मार्च की रात अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। दोनों ने उसके शव को टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया था। उसके बाद वह प्रेमी के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने चली गई थी।

हिमाचल से 17 मार्च को वापस लौटने पर मुस्कान ने अपने परिजनों को वारदात के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार किया। 19 मार्च को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। तभी से मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं।

तबियत बिगड़ने पर हुआ संदेह

जेल में मुस्कान को उल्टी व चक्कर की शिकायत पर पांच अप्रैल को स्त्री रोग विशेषज्ञ ने उसकी जांच की जिसमें उसके गर्भवती होने का पता चला था। इस पर जेल प्रशासन को उसका अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी गई। शुक्रवार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर कड़ी सुरक्षा में मुस्कान को जेल से मेडिकल लाया गया। जेल की तरफ से फार्मासिस्ट साथ रहे। भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। मेडिकल के गायनिक विभाग में चिकित्सक ने मुस्कान का अल्ट्रासाउंड किया। दोपहर डेढ़ बजे उसे वापस जेल में दाखिल करा दिया गया।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को मेडिकल में मुस्कान का अल्ट्रासाउंड हुआ, जिसमें उसके चार से छह सप्ताह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। उसे कोई दिक्कत नहीं है। महिला रोग विशेषज्ञ के अनुसार उसे दवा व डाइट दी जाएगी। जेल मैन्युअल में ऐसे बंदियों के लिए पूरी व्यवस्था है।

ये भी पढ़ें:लंदन से लौटे पति की हत्या कर शव के टुकड़े काटे, फिर प्रेमी संग निकल गई शिमला

20 दिन बाद मुस्कान को जेल से बाहर आने का मौका मिला है। 18 मार्च को सौरभ हत्याकांड का खुलासा होने के बाद 19 मार्च को मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को जेल भेजा गया था। तभी से वह जेल के अंदर ही हैं। इस दौरान केवल एक बार जेल के अंदर ही बने वीडियो कांफ्रेंसिग रूम तक उसे भेजा गया था। कुछ दिनों पहले प्रेग्नेंसी के लक्षण मिलने पर जेल के अंदर ही उसकी जांच की गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड कराने दो घंटे के लिए मुस्कान को जेल से बाहर लाया गया।

ये भी पढ़ें:सौरभ को बेहोश किया, चाकू मारे, शव के टुकड़े…, मुस्कान के मां-पिता का बयान दर्ज

गिरफ्तारी के बाद कचहरी में पेशी के दौरान वकीलों ने मुस्कान और उसके प्रेमी पर हमला कर दिया था। इसे देखते हुए आज मुस्कान को जेल से बाहर लाने और मेडिकल कॉलेज ले जाने को बेहद गुप्त रखा गया था। मेडिकल कॉलेज पर भी स्थानीय पुलिस तैनात रही। पुलिस को डर था कि अस्पताल में भी उस पर किसी का गुस्सा न उतर जाए।

मुस्कान की कारस्तानी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। नीले ड्रम का खौफ यूपी के कई पतियों पर भी देखा गया है। पुलिस थानों में इस तरह के कई मामले पहुंचे हैं जिसमें मुस्कान की तरह पतियों को मारकर ड्रम में फेंकने की धमकी दी गई है।