सूबे में पीएम इंटर्नशिप योजना के ऑनलाइन आवेदन भरने में छपरा नगर निगम पहले पायदान पर
फोटो:15 छपरा नगर निगम के काउंटर पर शुक्रवार को आवेदन भरने के लिए कतार में खड़ी अभ्यर्थी लाइन आवेदन भरने में छपरा नगर निगम सूबे में पहले पायदान पर पहुंच गया है। इसके लिए नगर निगम अभ्यर्थियों को ऑनलाइन...

छपरा, एक संवाददाता। पीएम इंटर्नशिप योजना के ऑनलाइन आवेदन भरने में छपरा नगर निगम सूबे में पहले पायदान पर पहुंच गया है। इसके लिए नगर निगम अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तीन काउंटर बनाया है। इसके अलावा शहर के कई वार्डों में भी कैंप लगाकर आवेदन भरा जा रहा है।नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव वर्षा सिंह ने पीएम इंटर्नशिप योजना को पूर्ण कराने के लिए दीन दयाल जन आजीविका योजना को दायित्व सौंपा है। इसके लिए छपरा समेत बिहार के सभी नगर निकायों को लक्ष्य दिया गया है जिसमें छपरा नगर निगम को 313 अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन करने का लक्ष्य प्राप्त है। अभी तक 176 अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन भर दिया गया है और 14 अप्रैल से पहले ही शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण कर लेना है।छपरा के नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन सभी वार्डो में भी वार्ड पार्षद के द्वारा भरवाया जा रहा है I नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा इस योजना के कार्य के लिए नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु व अर्चना कुमारी और सामुदायिक सगठक नितेश चौहान, कंम्प्यूटर आरटीपीएस ऑपरेटर चन्दन कुमार पासवान कोलगाया गया है। शुक्रवार को प्रीति, मानसी, सबिता कुमारी, अमन कुमार, आकाश कुमार, पूजा पासवान समेत कई अभ्यर्थियों ने पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन भरा Iमालूम हो कि आवेदन भरने का कार्य पिछले 7 अप्रैल से शुरू है और इसकी अंतिम तिथि 14 अप्रैल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।