Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBus Accident in Gopal Kheda Five Injured and Legal Action Taken
दुकान मालिक ने बस ड्राइवर पर दर्ज कराया मुकदमा
Lucknow News - मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा में एक बेकाबू बस ने परचून दुकान और ऑफिस में टक्कर मारी। हादसे में पांच लोग घायल हुए। दुकान मालिक ने बस ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जो नशे में था। पुलिस मामले की...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 11 April 2025 10:45 PM

मोहनलालगंज। गोपालखेड़ा में गुरुवार को बेकाबू बस ने परचून दुकान और एक ऑफिस में टक्कर मारी थी। हादसे में पांच सवारियों को भी चोट लगी थी। इस मामले में दुकान मालिक ने मुकदमा दर्ज कराया है। हुसैनगंज निवासी अशोक कुमार सिंह की गोपालखेड़ा में दुकान है। जिसे आदेश सिंह किराए पर चलाते हैं। एके सिंह के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 5.30 बजे लुधियाना से आ रही बस की टक्कर से दुकान टूटी थी। आरोप है कि बस ड्राइवर नशे में था। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बस नम्बर के आधार पर छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।