खाकी-खादी के गठजोड़ से चल रहा था भाजपा नेता के होटल में जुआ, चौकी प्रभारी का था साथ
- भाजपा नेता अंकित और पुलिस की मिलीभगत से ही होटल राजरानी में जुए का अड्डा चलाया जा रहा था। मेरठ ही नहीं, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर तक से लोग यहां जुआ खेलने आते थे। थाना पुलिस से गठजोड़ करके अंकित मोतला ने अपने होटल को अवैध धंधों का अड्डा बना लिया।

भाजपा नेता अंकित और पुलिस की मिलीभगत से ही होटल राजरानी में जुए का अड्डा चलाया जा रहा था। मेरठ ही नहीं, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर तक से लोग यहां जुआ खेलने आते थे। थाना पुलिस से गठजोड़ करके अंकित मोतला ने अपने होटल को अवैध धंधों का अड्डा बना लिया। कुछ दिन पहले इसी होटल पर चोरी के सरिये के उतारे जाने की सूचना मिली थी। हालांकि जब तक पुलिस ने दबिश दी, सरिया गायब कर दिया गया था। आशंका थी कि सूचना पहले ही लीक कर दी गई थी। अब इसी होटल में जुआ खिलाने की शिकायतें थी। जिसके बाद दबिश दी गई। जांच में खुलासा हुआ है कि दौराला इंस्पेक्टर और दादरी चौकी प्रभारी का होटल को संरक्षण था।
भाजपा के बड़े नेताओं के साथ फोटो वायरल
भाजपा के कई दिग्गज नेता, विधायक के साथ अंकित मोतला के फोटो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। एक मंत्री और अंकित मोतला के फोटो इसी होटल के बाहर के हैं। मुजफ्फरनगर के एक पूर्व भाजपा विधायक के साथ मंच और बाकी आयोजन में अंकित के फोटो सामने आए हैं। अंकित की मां उर्मिला देवी चुनाव लड़ीं और जिला पंचायत सदस्य बनी। इस दौरान चुनाव प्रचार में बड़े बड़े भाजपा नेता आए थे। दूसरी ओर भाजपा पदाधिकारी अब अंकित से पल्ला झाड़ने में लगे हैं। बयान जारी किया जा रहा है कि न तो अंकित भाजपा में हैं और न ही कोई पदाधिकारी है।
अंकित हत्या और फायरिंग के मामले में जा चुका है जेल
अंकित मोतला ने पढ़ाई के दौरान पांचली गांव के एक युवक का शराब के ठेके पर मर्डर कर दिया था। इसमें जेल गया। जेल से जमानत पर आने के बाद बाईपास स्थित एक यूनिवर्सिटी के बाहर उसने छात्रों पर गोली भी चलाई थी। इसमें भी जेल गया। बाहर आने के के बाद राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने लगा।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश, गजेंद्र शर्मा ने कहा कि अंकित मोतला भाजपा का न तो पदाधिकारी है और न ही कार्यकर्ता। उसकी माताजी जिला पंचायत का चुनाव भाजपा के विरोध में लड़ी थीं। पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में उन्होंने भाजपा के विरोध में वोट किया था।
अंकित ने फेसबुक पर वीडियो डालकर दी सफाई
होटल मालिक अंकित मोतला ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड कर सफाई दी है। बताया कि 18 अप्रैल 2024 को उन्होंने इस होटल को बालेंद्र को किराए पर दिया था। 2025 में यह होटल बादल नाम के युवक ने उनसे किराए पर लिया। इसके किरायानामा उनके पास है। होटल का संचालन उनके द्वारा नहीं किया जा रहा था।