Gambling going on in BJP leader s hotel in UP 31 arrested 17 lakh recovered Investigation of entire police station यूपी में भाजपा नेता के होटल में चल रही थी जुआ पार्टी, 31 गिरफ्तार, 17 लाख रुपए बरामद, पूरा थाना नपा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gambling going on in BJP leader s hotel in UP 31 arrested 17 lakh recovered Investigation of entire police station

यूपी में भाजपा नेता के होटल में चल रही थी जुआ पार्टी, 31 गिरफ्तार, 17 लाख रुपए बरामद, पूरा थाना नपा

यूपी के मेरठ में भाजपा नेता के होटल में चल रही बड़ी जुआ पार्टी पकड़ी गई है। मौके से 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 17 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। इलाके के थाने की भूमिका संदिग्ध मिलने पर पूरे थाने की जांच का आदेश दे दिया गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, मेरठ/दौराला। हिटीWed, 9 April 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में भाजपा नेता के होटल में चल रही थी जुआ पार्टी, 31 गिरफ्तार, 17 लाख रुपए बरामद, पूरा थाना नपा

यूपी के मेरठ में भाजपा नेता अंकित मोतला के दौराला स्थित होटल राजरानी में बड़े स्तर पर जुआ पार्टी का खुलासा हुआ है। सटीक सूचना के बाद डीआईजी और एसएसपी ने कई थानों की टीम बनाकर दबिश कराई। मौके से 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ फरार भी हो गए हैं। इस दौरान 17 लाख रुपये कैश, 35 मोबाइल फोन और 21 वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस की शह पर जुआ चलने की जानकरी पर एसएसपी ने इलाके के दौराला थाने के इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर पूरे थाने पर जांच बैठा दी है। मुकदमे की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है। भाजपा नेता और उसका पार्टनर अभी फरार हैं।

दौराला में वार्ड-9 से जिला पंचायत सदस्य उर्मिला देवी का बेटा अंकित मोतला भाजपा नेता है। अंकित ने दौराला थाने की दादरी चौकी के करीब ही एनएच-58 पर राजरानी नाम से होटल बनाया हुआ है। इसी होटल में जुआ और अवैध गतिविधियों की शिकायत डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को मिली थी। एसएसपी ने साइबर थाने और एएचटीयू थाना प्रभारी को रेकी करने के लिए भेजा। सूचना सही मिलने पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एसपी क्राइम अवनीश कुमार के साथ कई थानों की फोर्स भेजकर मंगलवार देर रात करीब एक बजे दबिश दी गई।

ये भी पढ़ें:मुस्कान की प्रेग्नेंसी ने बढ़ाईं जेल प्रशासन की मुश्किलें, नई तैयारी में अधिकारी

मौके से कुछ आरोपी निकल भागे, जबकि 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 17 लाख रुपये की नकदी, 35 मोबाइल और 26 ताश की गड्डी बरामद की गई। एसएसआई दौराला संजय कुमार द्विवेदी की ओर से अंकित मोतला और उसके पार्टनर तरुण मलिक समेत 34 आरोपियों पर जुआ और संगठित अपराध करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसएसपी ने इंस्पेक्टर दौराला उत्तम सिंह राठौर और दादरी चौकी प्रभारी पवन कुमार को लाइन हाजिर करते हुए पूरे थाने पर जांच बैठा दी है। मुकदमे की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर करते हुए इंस्पेक्टर सुभाष को विवेचना दी गई है। पुलिस की संलिप्ता की जांच एसपी क्राइम अवनीश कुमार करेंगे।

एसएसपी डॉक्टर ताडा के अनुसार राजरानी होटल में अवैध गतिविधियों की शिकायत पर देर रात दबिश कराई थी। बड़ा जुआ पकड़ा गया है, मौके 17 लाख रुपये बरामद कर 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दौराला इंस्पेक्टर और दादरी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए जांच बैठाई गई है।