विकास कार्यों की खामियों को दूर कराएं
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में डीपीआरओ मनोज कुमार यादव ने ग्राम पंचायत झिंगुरापार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इंटरलॉकिंग, शौचालय, सचिवालय और जल निकासी के कामों का जायजा लिया और खामियों को दूर करने के निर्देश...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में डीपीआरओ मनोज कुमार यादव ने नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत झिंगुरापार का औचक निरीक्षण किया। गांव में इंटरलॉकिंग, शौचालय, सचिवालय, जल निकासी आदि कार्यों का जायजा लिया। खामियों को दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने सामुदायिक शौचालय पर तैनात केयरटेकर से संबंधित जानकारी हासिल की। पंचायत सहायक निशा यादव से ग्रामीणों के ऑनलाइन आय जाति और निवास प्रमाण पत्र संबंधी निस्तारण के बारे में जानकारी हासिल की। आय-जाति के नाम पर लिए गए सरकारी पैसे को समय से जमा नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए उसे तत्काल सरकार के खाते में जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि गांव में विकास के अधूरे कार्य को तत्काल पूरा कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।