तीन प्रधानाध्यापकों का एक दिन का रोका वेतन
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में, तीन प्रधानाध्यापकों को आईवीआरएस पर एमडीएम की सूचना न देने के लिए एक दिन का वेतन बाधित किया गया है। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि नियमित सूचना न देने से जिले की रैंकिंग प्रभावित हो...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में आईवीआरएस पर एमडीएम की सूचना न देना तीन प्रधानाध्यापकों को महंगा पड़ गया। बीएसए ने दैनिक अनुश्रवण प्रणाली की समीक्षा के दौरान लापरवाही सामने आने पर तीन प्रधानाध्यापकों का एक दिवस का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नियमित सूचना न देने के कारण सीएम डैशबोर्ड पर जिले की रैंकिंग खराब हो रही थी। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि 5 अप्रैल को नाथनगर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय टिकुईकोल बाबू के प्रधानाध्यापक ने सूचना नहीं दिया। वहीं 7 अप्रैल को बेलहर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भगौसा और सेमरियावां ब्लाक उमावि बिगरामीर के प्रधानध्यापक ने सूचना नहीं दिया। समीक्षा में यह प्रकरण सामने आया। बीएसए ने कहा कि तीनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एक-एक दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक, इन्चार्ज प्रधानाध्यापक इसको गम्भीरता से लें। निर्धारित समय के भीतर ऑनलाइन सूचना हर हाल में उपलब्ध कराएं। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं है। प्रधानाध्यापकों की लापरवाही के कारण जनपद की रैंकिंग खराब होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।