शहादत दिवस पर याद किए गए विजय सिंह सोय
चाईबासा में गुरुवार को कांग्रेस भवन में पूर्व सांसद विजय सिंह सोय की शहादत दिवस मनाई गई। कांग्रेसियों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और दो मिनट का मौन रखा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि सोय के...
चाईबासा। कांग्रेस भवन , चाईबासा में गुरुवार को सिंहभूम के पूर्व सांसद जिला कांग्रेस कमिटी प० सिंहभूम के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह सोय की शहादत दिवस मनाई गई ।कांग्रेसियों ने स्व.सोय के तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि विजय सिंह सोय के द्वारा किए गए कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है । स्व० सोय संगठन के व्यक्ति थे, उनके द्वारा दिखाए रास्ते पर कांग्रेस प० सिंहभूम जिला में मजबूत आधार है, उनकी शहादत को भुलाया नहीं जा सकता उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे ।मौके पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय , महासचिव अशोक बारिक , लियोनार्ड बोदरा , रविन्द्र बिरुवा , पूर्व कोषाध्यक्ष राधा मोहन बनर्जी , पुरूषोत्तम दास पान , आलोक बलमुचू , नन्द गोपाल दास , चन्द्र भूषण बिरुवा , सुशील दास , प्रताप पुरती , चोकरो गोप आदि उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।