मौसम ने ली करवट, तीन दिनों तक होगी बारिश
Prayagraj News - प्रयागराज में तीन दिनों की तेज हवाओं के बाद मौसम में बदलाव आया है। गुरुवार से बादल छाए और कुछ मोहल्लों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है। 12 अप्रैल को बारिश की संभावना...
प्रयागराज। तीन दिनों तक चलीं तेज सतही हवाओं के बाद गुरुवार से मौसम ने एक बार करवट ली। भोर से बादल छाए रहे और शहर के कई मोहल्लों में छिटपुट बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। गुरुवार से लेकर शनिवार को आंशिक रूप से बारिश होने के आसार हैं। बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.2 रिकॉर्ड किया गया जबकि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज था। वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा था जिसमें बुधवार को मामूली वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव होगा। 12 अप्रैल को गरज-चमक के साथ बारिश होगी। उसके बाद 13 को मौसम साफ रहने के आसार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।