Chinese stock Market rose for a third day despite hike to 125 Percent ट्रंप ने 'ड्रैगन' पर बढ़ाया टैरिफ, फिर भी तीन दिन से दौड़ रहा चीन का शेयर बाजार, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Chinese stock Market rose for a third day despite hike to 125 Percent

ट्रंप ने 'ड्रैगन' पर बढ़ाया टैरिफ, फिर भी तीन दिन से दौड़ रहा चीन का शेयर बाजार

  • अमेरिका की तरफ से टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद भी ब्लूचिप शंघाई शेनजेन CSI 300 गुरुवार को 1.2% चढ़ा है, जबकि शंघाई कंपोजिट में 1.1% की तेजी आई है। हांगकांग के हैंगसेंग इंडेक्स में करीब 3% का उछाल आया है।

Vishnu Soni ब्लूमबर्गThu, 10 April 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप ने 'ड्रैगन' पर बढ़ाया टैरिफ, फिर भी तीन दिन से दौड़ रहा चीन का शेयर बाजार

चीन के शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की तरफ से चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 पर्सेंट किए जाने के बाद भी तीसरे दिन चाइनीज बाजार उछले हैं। निवेशकों को चीन सरकार से और प्रोत्साहन पैकेज मिलने की उम्मीद है। साथ ही, अमेरिका के साथ संभावित ट्रेड डील होने की आस है। ब्लूचिप शंघाई शेनजेन CSI 300 गुरुवार को 1.2 पर्सेंट चढ़ा है, जबकि शंघाई कंपोजिट में 1.1 पर्सेंट की तेजी आई है। हांगकांग के हैंगसेंग इंडेक्स में करीब 3 पर्सेंट का उछाल आया है।

इक्विटी इनवेस्टमेंट पर दांव बढ़ा रहीं सरकारी चाइनीज कंपनियां
मार्केट में स्थिरता लाने के लिए चीन सरकार के मालिकाना हक वाली कंपनियां इक्विटी इनवेस्टमेंट्स पर अपना दांव बढ़ा रही हैं, इससे भी बाजार की तेजी को सहारा मिला है। चीन के सेंट्रल बैंक ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि उसने सरकार के मालिकाना हक वाले सेंट्रल हुइजिन इनवेस्टमेंट को इंडेक्स फंड्स में अपनी होल्डिंग्स बढ़ाने के लिए सपोर्ट किया है, अगर जरूरत पड़ी तो वह री-लेडिंग सपोर्ट देगा।

ये भी पढ़ें:टैरिफ पर ट्रंप का नया ऐलान, अमेरिका से जापान तक के झूमे शेयर बाजार

अमेरिका-चीन में बढ़ता टैरिफ वार
अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वार और बढ़ गया है। यूएस प्रेसिडेंट डोनल्ड ट्रंप ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 पर्सेंट कर दिया है। वहीं, ज्यादातर देशों को राहत देते हुए अनाउंस किए गए टैरिफ को 90 दिन के लिए रोक दिया है। इससे पहले, अमेरिकी टैरिफ के जवाब में चीन ने यूएस इंपोर्ट्स पर 84 पर्सेंट टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। जिसके बाद अमेरिका ने पहले चीन पर टैरिफ 104 पर्सेंट किया और आखिरकार इसे 125 पर्सेंट कर दिया है। डोनल्ड ट्रंप ने इसके बाद कहा कि बीजिंग अब टैरिफ पर बातचीत के लिए आएगा। ट्रंप के इस बयान से निवेशकों में यह उम्मीद जगी है कि टकराव आगे कम होगा। चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किए जाने के बाद ट्रंप ने कहा कि अब वह चीन के खिलाफ टैरिफ बढ़ाने की 'कल्पना नहीं कर सकते'।

ये भी पढ़ें:अमेरिका-चीन में टैरिफ टेंशन के बीच सोने के उछले भाव, इस साल ₹14421 हुआ महंगा

बाजार को मिल रहा प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद से सहारा
ऑलस्प्रिंग ग्लोबल इनवेस्टमेंट्स के पोर्टफोलियो मैनेजर गैरी टैन का कहना है, 'इनवेस्टर्स का ध्यान प्रोत्साहन पैकेज पर टिका होगा। साथ ही, टेक सेक्टर समेत प्रमुख इंडस्ट्रीज में गवर्नमेंट सपोर्ट के संकेतों पर उनकी नजर होगी। साथ ही, ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने यह भी संकेत दिया है कि चीन पर टैरिफ और बढ़ने की गुंजाइश सीमित है।' अमेरिका के साथ ट्रेड डील होने की उम्मीद के अलावा चाइनीज शेयर मार्केट इस आस में उछल रहे हैं कि अर्थव्यवस्था को सुस्ती से उबारने के लिए पॉलिसीमेकर्स और प्रोत्साहन पैकेज ला सकते हैं।

साल 2007 के बाद से अब तक के निचले स्तर पर युआन
चीन की करेंसी युआन बुधवार को 17 साल से ज्यादा के निचले स्तर पर बंद हुई। अमेरिका और चीन के बढ़ते ट्रेड वार का असर करेंसी मार्केट्स पर भी देखने को मिला है। ऑनशोर युआन डोमेस्टिक ट्रेडिंग में 7.3498 प्रति डॉलर के रेट पर बंद हुई। दिसंबर 2007 के बाद युआन का यह निचला स्तर है।

चाइनीज मार्केट की तेजी पर क्या बोले एक्सपर्ट
अमेरिका की तरफ से टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद भी चीन के मार्केट चढ़े हैं। चाइनीज मार्केट की इस तेजी को लेकर कैपिटलमाइंड के फाउंडर और सीईओ दीपक शेनॉय ने एक्स पर पोस्ट किया है, 'या तो स्टॉक मार्केट्स बेवकूफ हैं या चाइनीज प्रॉडक्ट्स अब भी किसी तरह यूएस में पहुंच रहे हैं।' चीन, अमेरिका के टॉप गुड्स सप्लायर्स में से एक है। अमेरिका ने साल 2024 में 439 बिलियन डॉलर का इंपोर्ट किया है। चाइनीज इंपोर्ट्स पर टैरिफ बढ़ने से अमेरिकी कंज्यूमर्स के लिए सामान महंगे होंगे और इनफ्लेशन बढ़ सकती है।

(Investing.com और मिंट के इनपुट के साथ)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।