अमेरिका-चीन में टैरिफ टेंशन के बीच सोने के उछले भाव, इस साल ₹14421 हुआ महंगा
- Gold Price Latest: एमसीएक्स पर शाम के कारोबार में आज सोना 1.73 पर्सेंट की बंपर उछाल के साथ 91357 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि, चांदी का 5 मई का वायदा भाव 0.63 पर्सेंट की तेजी के साथ 91719 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।

Gold Price Latest: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर टैरिफ (आयात शुल्क) बढ़ाने के फैसले के बाद निवेशकों ने सोने में जमकर पैसा लगाया और एक बार फिर सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर शाम के कारोबार में आज सोना 1.73 पर्सेंट की बंपर उछाल के साथ 91357 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि, चांदी का 5 मई का वायदा भाव 0.63 पर्सेंट की तेजी के साथ 91719 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।
वहीं, स्पॉट गोल्ड गुरुवार को 0.2% बढ़कर 3,089.17 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.8% चढ़कर 3,104.90 डॉलर पर पहुंच गया। पिछले दिनों स्पॉट गोल्ड 2.6% और फ्यूचर्स 3% उछले थे। जबकि, 3 अप्रैल को सोना 3,167.57 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर था।
महावीर जयंती के मौके पर आज 10 अप्रैल को भारतीय शेयर मार्केट और कमोडिटी बाजार बंद रहेंगे। हालांकि, शाम 5 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर कमोडिटी ट्रेडिंग शुरू होगी।
इस साल अबतक सोना 14421 रुपये उछला
अगर घरेलू सर्राफा मार्केट की बात करें तो इस साल अबतक सोना 14421 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। वहीं, चांदी के भाव 4652 रुपये चढ़े हैं। अगर अप्रैल की बात करें तो गोल्ड की कीमत 997 रुपये चढ़ी है और चांदी 10265 रुपये कमजोर हुई है।
सोने के भाव में 1611 रुपये की उछाल
भारतीय सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव एक बार फिर उछल गया है। आईबीजेए के अनुसार बुधवार को 24 कैरेट सोने के भाव में 1611 रुपये का उछाल आया और यह 90161 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी भी 306 रुपये चढ़कर 90669 रुपये पर पहुंच गई। हालांकि, MCX पर सोना बुधवार को 80 रुपये (0.09%) गिरकर 89,724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। दिन में यह 90,853 रुपये तक भी पहुंचा था। चांदी 2,856 रुपये (3.22%) चढ़कर 91,600 रुपये प्रति किलो हुई।
क्यों बढ़ रहा है सोना?
ट्रंप ने चीन से आयात पर टैरिफ 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया, लेकिन अन्य देशों पर टैरिफ बढ़ाने को 90 दिन के लिए टाल दिया। निवेशकों को डर है कि टैरिफ से महंगाई बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी। इसलिए, उन्होंने शेयरों की जगह सोने में निवेश किया।रायटर्स के मुताबिक अमेरिका-चीन व्यापार तनाव, महंगाई की आशंका और केंद्रीय बैंकों द्वारा सोना खरीदने के कारण 2025 में सोना 400 डॉलर से ज्यादा चढ़ चुका है।