टैरिफ पर ट्रंप का नया ऐलान, अमेरिकी शेयर मार्केट ने भरी ऊंची उड़ान
- Trump Tariff Ban For 90 Days: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयात शुल्क यानी टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाने की घोषणा करते ही बुधवार को शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयात शुल्क यानी टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाने की घोषणा करते ही बुधवार को शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया। एसएंडपी 500 ने 2008 के बाद से सबसे बड़ा एक दिन का उछाल दर्ज किया, जबकि डॉलर मजबूत हुआ और ट्रेजरी बॉन्ड में गिरावट रुकी। इसका असर आज घरेलू शेयर मार्केट पर देखने को मिल सकता है। सेंसेक्स-निफ्टी बंपर उछाल के साथ खुल सकते हैं।
टैरिफ पर 90 दिन के लिए रोक
ट्रंप ने चीन से आयात पर शुल्क 125% बढ़ाने के साथ ही कई देशों पर लगने वाले टैरिफ को 90 दिन के लिए रोक दिया। इससे बाजारों को राहत मिली। एसएंडपी 500 में 9.5%, नैस्डैक में 12.2% की बढ़त दर्ज हुई, जो 2001 के बाद से सबसे बड़ी तेजी है। डाऊ जोंस में 7.87 पर्सेंट की उछाल दर्ज की गई। हालांकि, निवेशक अभी भी 90 दिन बाद की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। डॉयचे बैंक के विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि ट्रंप के टैरिफ पॉलिसी को लेकर बाजार का भरोसा डगमगा गया है, जिससे ग्लोबल इकॉनमी में अनिश्चितता बढ़ सकती है।
90 दिन बाद क्या होगा, यह सवाल अभी बाकी
बॉस्टन की वेल्थ मैनेजमेंट एक्सपर्ट गीना बोल्विन ने कहा, "यही वो अहम पल है जिसका हमें इंतजार था। कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं, जिससे बाजार को सपोर्ट मिलेगा। मगर 90 दिन बाद क्या होगा, यह सवाल अभी बना हुआ है।" शुक्रवार को जेपी मॉर्गन जैसे बड़े बैंकों के नतीजे आने वाले हैं, जिससे कॉर्पोरेट अमेरिका की सेहत का पता चलेगा।
डॉलर और ट्रेजरी बॉन्ड पर असर : ट्रंप के ऐलान से पहले डॉलर कमजोर था, लेकिन बाद में येन और स्विस फ्रैंक के मुकाबले 1% से ज्यादा मजबूत हुआ। 10 साल के ट्रेजरी बॉन्ड का रिटर्न 4.328% पर पहुंच गया। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में बॉन्ड की कीमतों में गिरावट से बाजार में दहशत थी।
ग्लोबल मार्केट्स का हाल: यूरोपीय शेयर बाजार STOXX 600 में 3.5% की गिरावट दर्ज हुई, लेकिन ट्रंप के बयान के बाद अमेरिकी बाजारों ने तेजी पकड़ी। डॉऊ जोन्स 7.87% (2,962 अंक) चढ़कर 40,608 पर, नैस्डैक 12.16% (1,857 अंक) उछलकर 17,124 पर पहुंचा।
तेल के दाम भी उछले : टैरिफ रुकने से कच्चे तेल के दामों में भी उछाल आया। ब्रेंट क्रूड 4.23% ($65.48 प्रति बैरल) और WTI 4.65% ($62.35) बढ़ा।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।