लखनऊ में मैराथन दौड़ का आयोजन 13 को
Deoria News - बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जंयती के अवसर पर 13 तारीख को लखनऊ में मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी। इस दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले धावकों को क्रमशः 50 हजार, 25 हजार और 15 हजार रुपये...

देवरिया, निज संवाददाता। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जंयती के अवसर पर मैराथन दौड़ खेल निदेशालय के निर्देश के क्रम में विशाल श्रीवास्तव अध्यक्ष किरण फाउण्डेशन लखनऊ द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन 13 को किया जाएगा। इसमें नगद पुरस्कार धनराशि भी निर्धारित है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार, द्वितीय को 25 हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावक को 15 हजार दिया जाएगा। दो सांत्वना पुस्कार दिया जाएगा जिसमें पांच हजार की धनराशि दी जाएगी। यह मैराथन दौड़ 13 को प्रातः 6 बजे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ से प्रारम्भ होकर हजरतगंज चैराहा होते हुये 1090 चैराहे पर समाप्त होगी। जिले के समस्त धावकों को सूचित किया जाता है कि लखनऊ में होने वाले मैराथन दौड प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।