MI vs DC: करुण नायर का आउट होना, केएल राहुल का विकेट...मुंबई की जीत के हीरो कर्ण शर्मा ने बताया कहां पलटा मैच
आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स के विजय रथ को रोकने वाली मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो कर्ण शर्मा ने बताया है कि करुण नायर के आउट होने के बाद दिल्ली का मोमेंटम टूट गया। नायर को सैंटनर ने आउट किया था। मैच में केएल राहुल समेत 3 अहम बल्लेबाजों का विकेट लेने वाले कर्ण शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मुंबई इंडियंस ने इस आईपीएल सीजन में अबतक अजेय रही दिल्ली कैपिटल्स के विजयरथ को रोक दिया है। वह भी उनके होमग्राउंड दिल्ली में। मुंबई की इस जीत के हीरो रहे कर्ण शर्मा जिन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाजा गया। मैच के बाद शर्मा ने बताया कि उन्हें लगता है कि केएल राहुल का विकेट गेम-चेंजिंग था लेकिन करुण नायर के आउट होने के बाद ही दिल्ली की लय टूट गई थी।
कर्ण शर्मा ने अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल के काफी अहम विकेट लिए। मैच के बाद PoTM अवॉर्ड मिलने पर उन्होंने कहा, 'अच्छा लगता है कि मैंने कड़ी मेहनत की और जब भी मौका मिला मैं उसे पूरी तरह भुनाना चाहता हूं...मैं समझता हूं कि केएल राहुल का विकेट गेम पलटने वाले मोमेंट्स में था।'
उन्होंने कहा, ‘उस समय स्थिति ऐसी थी कि वे 10-11 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बना रहे थे। ऐसे में मेरी भूमिका बीच के ओवरों में विकेट लेने की थी। जिस तरह से वे (दिल्ली के बल्लेबाज) बैटिंग कर रहे थे, हर विकेट महत्वपूर्ण था।’
करुण नायर के विकेट की अहमियत बताते हुए कर्ण शर्मा ने कहा, 'निश्चित तौर पर केएल राहुल एक बड़ा नाम हैं और उन्होंने पिछले मैच में अपनी टीम के लिए शानदार फिनिश किया था। लेकिन हमारे लिए उस समय हर विकेट महत्वपूर्ण थे। करुण जब आउट हुए तब उनका (दिल्ली) मोमेंटम टूट गया। और उसके बाद हम दो-तीन विकेट जल्दी से ले लिया। उसने खेल पलट दिया।'
उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,‘ मैने सोचा नहीं था कि ओस होगी। पहली पारी में ओस नहीं थी, इसलिए जब गेंद बदली तो सीम नहीं थी। इससे मुझे फायदा मिला।’
मुंबई इंडियंस की टीम में अपनी शानादर वापसी पर कर्ण शर्मा ने कहा, 'यह अच्छी बात है कि 6-7 साल बाद मुंबई टीम में लौटा और वहीं से शुरू किया जहां 2017 में छोड़ा था।’
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 205 रन बनाए। मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 59 रन, रियान रिकेल्टन ने 41 और सूर्यकुमार यादव ने 40 रन की पारी खेली। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19 ओवर में ही 193 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अपनी दूसरी जीत हासिल की और दिल्ली के विजय रथ को रोक दिया। दिल्ली की तरफ से करुण नायर ने 40 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली। उन्हें सैंटनर ने आउट किया। जब नायर आउट हुए तब दिल्ली का स्कोर 11.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 135 रन था। उनके आउट होने के बाद दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।