Tributes Paid to Dr B R Ambedkar by Former MP Radhe Mohan Singh and Local Leaders डॉ.आंबेडकर ने समाज को दिया सम्मान, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTributes Paid to Dr B R Ambedkar by Former MP Radhe Mohan Singh and Local Leaders

डॉ.आंबेडकर ने समाज को दिया सम्मान

Ghazipur News - गाजीपुर में पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने करमपुर मेघबरन सिंह स्टेडियम और आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने समाज में समानता और अधिकारों के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 14 April 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
डॉ.आंबेडकर ने समाज को दिया सम्मान

गाजीपुर (खानपुर)। करमपुर मेघबरन सिंह स्टेडियम और गांव के आंबेडकर प्रतिमा पर पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने माल्यार्पण किया। इस दौरान कहा कि डॉ. आंबेडरकर ने सर्व समाज को सम्मान और अधिकार दिलाने में अहम योगदान दिया। उनके मार्ग दर्शन में देश के हर वंचितों को न्याय मिला है। अनिकेत सिंह, नंदलाल यादव, अदालत यादव,ओमप्रकाश राम आदि रहे। वही सैदपुर में नगर पंचायत सुशील सोनकर और प्रतिनिधि अमन सोनकर ने बाबा भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण करने के बाद झांकी निकाली। इस दौरान सुशीला सोनकर ने कहा संविधान शिल्पी बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने हमे जो संविधान दिया है, उसके माध्यम से हर भारत वासी को समता और समानता के साथ जीवन जीने और उन्नति करने का अधिकार दिया। सिधौना में सपा जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव राहुल ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण का श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान एडवोकेट गोविंद सिंह यादव, राकेश यादव, अनिमेष मिश्रा, अनुराग यादव, शैलेंद्र यादव, दीना मौजूद रहे। सैदपुर विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव व खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र यादव ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण उन्हें याद किया। इस मौके पर देवराज सिंह ठाकुर, संतोष यादव, सर्वेश यादव, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।