युवक ने फांसी लगाकर दी जान
Ghazipur News - गाज़ीपुर के सिहोरी गाँव में एक 26 वर्षीय युवक सूर्यवंशी विश्वकर्मा ने आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह उसके छोटे भाई ने उसे फांसी पर लटका पाया। युवक आटा चक्की चलाता था और उसकी शादी नहीं हुई थी। परिवार...

गाजीपुर (नन्दगंज)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिहोरी ग्राम सभा मे सोमवार की रात्रि में एक युवक ने गमछा का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 26 वर्षीय सूर्यवंशी विश्वकर्मा पुत्र स्व. रामधारी सिहोरी पोखरा पर आटा चक्की चलाता था। रोज सुबह उठकर अपनी गाय को चारा भी डालता था। सोमवार की सुबह आटा चक्की की दुकान बंद तथा तथा गाय भी अपनी खूंटे पर ही बंधी थी। उसे चारा भी नहीं दिया गया था। सुबह लगभग 7 बजे छोटा भाई सर्वजीत विश्वकर्मा दुकान के अंदर गया तो देखा कि उसका बड़ा भाई सूर्यवंशी सीमेंट की बनी टीनशेड को लगाने वाली लोहे की पाइप में गमछा का फंदा बनाकर गले में डालकर फांसी लगा लिया। यह देख वह रोने और चिल्लाने लगा। सर्वाजीत को चिल्लाता देख गांव के लोग और घर वाले जब भाग कर मौके पर गए तो देखा कि सूर्यवंशी की मृत्यु हो चुकी थी। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूर्यवंशी 6 भाई और 3 बहनों में चौथे नंबर पर था और अभी तक शादी नहीं हुई थी। भाई सर्वजीत ने बताया कि रात में पनीर की सब्जी खाये और सो गये। फांसी क्यों लगाई पता नहीं। मृतक की मां अंजू देवी के साथ घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।