Free 25-Day Yoga Camp Organized by Patanjali in Sonbhadra योग शिविर में कई आसनों का कराया गया अभ्यास, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsFree 25-Day Yoga Camp Organized by Patanjali in Sonbhadra

योग शिविर में कई आसनों का कराया गया अभ्यास

Sonbhadra News - सोनभद्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा काली मंदिर चोपन प्रांगण में 25 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न आसनों का अभ्यास और योग की जानकारी दी जा रही है। युवा भारत के नेताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 14 April 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
योग शिविर में कई आसनों का कराया गया अभ्यास

सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में काली मंदिर चोपन प्रांगण में 25 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कई आसनों का अभ्यास कराया गया। साथ ही योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। युवा भारत जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन, जितेंद्र सिंह, कैलाश ने रोग के अनुसार किस प्रकार से कितना योग करना चाहिए, इसके बारे में जानकारी दी। योगी संकट मोचन ने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, त्रिकोण ताड़ आसान, और यौगिक जागिंग करते हुए सूक्ष्म व्यायाम प्राणायाम, ताड़ासन, चक्रासन, शीर्षासन, मयूरासन, मयूरी आसन आदि कठिन आसनों का अभ्यास कराया। कैलाश ने बिच्छू चाल चलकर दिखाया। चोपन में शिविर लगातार चल रहा है। एक-एक दिन पतंजलि के सभी योग साधक भाई-बहन वहां पर पहुंच कर अपने-अपने तरीके से योग को करा रहे हैं और सभी को जागरुक कर रहे हैं। इस मौके पर योग शिक्षक शिवनाथ प्रसाद, राकेश साहनी, सुदर्शन, मनीष सेठ, मनोज सिंह, मोदनवाल, अंजली, पुष्पांजलि, किरण, पुष्पा, चुनमुन आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।