how fit is 78 years old Donald trump health report doctors told a problem कितने फिट हैं 78 साल के डोनाल्ड ट्रंप? डॉक्टरों ने जारी की हेल्थ रिपोर्ट; बताई एक परेशानी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़how fit is 78 years old Donald trump health report doctors told a problem

कितने फिट हैं 78 साल के डोनाल्ड ट्रंप? डॉक्टरों ने जारी की हेल्थ रिपोर्ट; बताई एक परेशानी

  • वाइट हाउस के डॉक्टरों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हेल्थ रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में उन्हें एकदम फिट बताया गया है। बस उन्हें स्किन पर सन डैमेज की शिकायत है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
कितने फिट हैं 78 साल के डोनाल्ड ट्रंप? डॉक्टरों ने जारी की हेल्थ रिपोर्ट; बताई एक परेशानी

दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद 78 साल के डोनाल्ड ट्रंप मिशन मोड में फैसले ले रहे हैं। उनके एक के बाद एक फैसले और फिर उनका लागू करने से पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति चुने जाने वाले सबसे ज्यादा उम्र के राष्ट्रपति हैं। पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन भी जब राष्ट्रपति बने थे तब लगभग 78 साल के ही थे। वाइट हाउस के डॉक्टरों ने राष्ट्रपति ट्रंप के स्वास्थ्य का पूरा परीक्षण किया और फिर रिपोर्ट में बताया कि वह बिल्कुल फिट हैं।

डोनाल्ड ट्रंप जो बाइडने की उम्र को लेकर अकसर उनपर हमला करते थे। उनका कहना था कि ज्यादा उम्र होने की वजह से वह राष्ट्रपति बनने के काबिल नहीं हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार कहा कि जो बाइडेन का मानसिक संतुलन ही हिल गया है। वाइट हाउस के डॉक्टर ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप मानसिक और शारीरिक रूप से एकदम फिट हैं और देश के प्रमुख के तौर पर अपनी सारी ड्यूटी निभाने में सक्षम हैं।

डॉक्टरों ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि डोनाल्ड ट्रंप की त्वचा पर थोड़ी दिक्कत जरूर है। तेज धूप की वजह से यह दिक्कत हुई है। इसके अलावा उनके कान पर चोट का निशान है जो कि चुनाव प्रचार के दौरान उनपर हुए हमले के दौरान हो गया था।

रिपोर्ट में बताया गया कि डोनाल्ड ट्रंप कोलस्ट्रॉल नियंत्रित रखने के लिए दो गोलियां, ह्रदय को सही सलामत रखने के लिए एक गोली और स्टेरॉइड स्किन क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप बहुत ही सक्रिय रहते हैं और अकसर गोल्फ भी खेलते हैं। पहले कार्यकाल की तुलना में डोनाल्ड ट्रंप इस बार ज्यादा फिट नजर आते हैं। उनका वजन भी पहले की तुलना में कम हो गया है।

2019 में डोनाल्ड ट्रंप का वजन 243 पाउंड था जो कि घटकर करीब 224 पाउंड (101 किलो) के लगभग हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चेकअप के बाद वह काफी अच्छा महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे जो जानना था सब प ता चल गया है। 2015 में डॉक्टर हैरोल्ड बॉर्नस्टीन की तरफ से एक पत्र जारी कर कहा गया था कि डोनाल्ड ट्रंप अब तक के सबसे फिट राष्ट्रपति हैं। बाद में डॉक्टर ने एक न्यूज चैनल से कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे जबरन रिपोर्ट बनवाई थी और पत्र जारी करवाया था।

वहीं वाइट हाउस के डॉक्टर रहे रोनी जैकसन ने 2018 में कहा था कि अगर डोनाल्ड ट्रंप ऐसे ही रहे तो वह 200 साल जिंदा रहेंगे। इसके एक साल बाद ही डोनाल्ड ट्रंप का वजन बढ़ गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।