क्राप कटिंग में आंकी गई प्रति हेक्टेयर 44.455 कुंतल उत्पादकता
Maharajganj News - डीएम अनुनय झा ने महुअवा गाँव में क्राप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। सांख्यिकीय विधि से 10 मीटर त्रिभुज क्षेत्र में 19.250 किग्रा उपज प्राप्त हुई, जो प्रति हेक्टेयर 44.455 कुंतल उत्पादकता दर्शाती है।...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा ने ब्लॉक सदर के ग्राम महुअवा में क्राप कटिंग प्रयोग का स्थलीय निरीक्षण किया। रेंडम आधार पर चयनित किसान घूरे के खेत में सांख्यिकीय विधि से क्रॉप कटिंग हुई। 10 मीटर समबाहु त्रिभुज क्षेत्रफल में किया गया, जिसमें 45.03 स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल में कुल 19.250 किग्रा उपज प्राप्त हुआ। इस प्रकार प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 44.455 कुंतल प्रति हेक्टेयर उत्पादकता आंकी गई। डीएम ने जिले में क्रॉप कटिंग के बारे में जानकारी ली। भूलेख अधिकारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में अब तक कुल लक्ष्य का 25 फीसदी क्रॉप कटिंग की जा चुकी है। एसडीएम सदर रमेश कुमार ने बताया कि सदर तहसील में अब तक 29 फीसदी क्रॉप कटिंग की जा चुकी है। भूलेख अधिकारी ने बताया कि जनपद में सभी क्रॉप कटिंग से प्राप्त उपज के आधार पर औसत उपज का आंकलन कर कृषि उत्पादन और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित कृषकों को फसल क्षति का भुगतान इन्हीं आंकड़ों के आधार पर किया जाता है।
इस दौरान डीएम ने स्कूल चलो अभियान के तहत घर-घर जाकर ग्रामीणों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए भी प्रेरित किया। क्रॉप कटिंग के दौरान एसडीएम सदर रमेश कुमार, भूलेख अधिकारी भूपेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।