जब जया को बाहों में उठाकर अमिताभ बच्चन ने गाया गाना- बच्चे का क्या काम है? वीडियो वायरल
अमिताभ बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके और जया के बीच का ऐसा बॉन्ड दिखा जिसपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों ने अपने रिलेशन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और इन सबके साथ इनका रिश्ता और मजबूत हो गया है। अब दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिग बी, जया के साथ कुछ ऐसा करते हैं जो किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा।
क्या हुआ वीडियो में
दरअसल, रेड्डिट पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिग बी अपनी फिल्म लावारिस का गाना गाते हैं जिसकी बीवी छोटी उसका भी बड़ा नाम है। गोद में बिठा ले बच्चे का क्या काम है। यह गाते हुए बिग बी फिर जया को कंधे पर उठा लेते हैं और फिर डांस करते हैं। वहां मौजूद भीड़ की भी हंसी निकल जाती है।
लोगों के कमेंट्स
इस वीडियो पर अब भी लोग कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि दोनों की जोड़ी काफी अच्छी है। वहीं किसी ने लिखा कि बिग बी का ऐसा रूप देखकर मजा आ गया। किसी ने दोनों की जोड़ी को क्यूट बताया।
बता दें कि 9 अप्रैल को जया का बर्थडे था और इस मौके पर बिग बी ने फैंस को धन्यवाद भी कहा। दरअसल, जया सोशल मीडिया पर नहीं हैं इसलिए बिग बी ने सभी फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों को धन्यवाद कहा जया को विश करने के लिए।
जया और बिग बी ने 1973 में शादी की थी। दोनों की शादी काफी प्राइवेट थी। दोनों की शादी को 50 साल से ज्यादा का समय हो गया है। दोनों के 2 बच्चे श्वेता और अभिषेक हैं। वहीं उनकी एक पोती आराध्या और 2 नाती-नातिन नव्या और अगस्त्य हैं।
प्रोफेशनल लाइफ
जया अब फिल्म दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग में नजर आने वाली हैं जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं। वहीं बिग बी सेक्शन 84 में नजर आने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।