Formation of Meena Manch in Siddharthnagar Schools to Empower Girls जनपद के 755 स्कूलों में गठित होगा मीना मंच, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsFormation of Meena Manch in Siddharthnagar Schools to Empower Girls

जनपद के 755 स्कूलों में गठित होगा मीना मंच

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में परिषदीय स्कूलों में मीना मंच का गठन किया जाएगा, जिसमें छात्राओं के बीच प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इससे उनकी प्रतिभा निखरेगी और उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। 755 स्कूलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 10 April 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
जनपद के 755 स्कूलों में गठित होगा मीना मंच

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम परिषदीय स्कूलों में वर्तमान शैक्षिक सत्र में एक बार फिर मीना मंच का गठन किया जाएगा। इसके जरिए छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी और इससे उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारा जाएगा। मीना मंच के माध्यम से छात्राओं को अपनी बात रखने का मौका भी मिलेगा। जनपद में 755 विद्यालयों में मीना मंच का गठन होगा। इनमें उच्च प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शामिल हैं। इसके साथ ही प्रत्येक स्कूल में पावर एंजिल का चयन किया जाएगा।

मीना मंच के लिए छह छात्राओं की एक समिति बनाई जाएगी, जिसकी पदेन अधिकारी भी स्कूल की छात्राएं ही होंगी। इन छात्राओं को स्कूल की अन्य छात्राओं की उपस्थिति बढ़वाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखने का अवसर देने, लिंग आधारित भेदभाव के प्रति सचेत करने और अन्य अहम मुद्दों पर छात्राओं को जागरूक करने के लिए यह शुरुआत एक बार फिर से की जाएगी। साल 2022-23 में भी स्कूलों में मीना मंच का गठन किया गया था। इससे छात्राओं के अंदर छिपा डर भी बाहर आएगा और उनको बोलने का अवसर मिलेगा।

कक्षा छह से आठ की छह छात्राओं की समिति गठित कर मीना मंच तैयार होगा, जिसकी पदेन अधिकारी भी स्कूल की छात्राएं ही होंगी। छात्राओं को स्कूल की अन्य छात्राओं की उपस्थिति बढ़वाने की जिम्मेदारी भी निभानी होगी। समिति की छात्राएं स्कूल की अन्य छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना लाने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी कराएंगी।

शैलेश कुमार, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।