Nargis Dutt Top 8 Highest Earning Movies Not Mother India And Barsaat But Raat Aur Din Is On Number 1 ये हैं नरगिस दत्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, राज कपूर संग बरसात नहीं यह मूवी है नंबर 1
Hindi Newsगैलरीमनोरंजनये हैं नरगिस दत्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, राज कपूर संग बरसात नहीं यह मूवी है नंबर 1

ये हैं नरगिस दत्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, राज कपूर संग बरसात नहीं यह मूवी है नंबर 1

  • नरगिस न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती और सादगी के चलते फैंस के दिलों पर राज करती थीं। आज हम आपको नरगिस की टॉप 8 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की।

Priti KushwahaThu, 10 April 2025 11:09 AM
1/9

ये हैं नरगिस दत्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

बॉलीवुड की मदर इंडिया के नाम  से मशहूर नरगिस दत्त अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन फिल्में दी है। नरगिस न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती और सादगी के चलते फैंस के दिलों  पर राज करती थीं। आज हम आपको नरगिस की टॉप 8 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की।

2/9

रात और दिन

 नरगिस दत्त की फिल्म रात और दिन ने बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो उस समय के हिसाब से एक रिकॉर्ड तोड़ कमाई थी। मूवी नरगिस के साथ प्रदीप कुमार और फिरोज खान अहम किरदार में थे।

3/9

अंदाज

नरगिस दत्त, राज कपूर और दिलीप  कुमार स्टारर फिल्म अंदाज को खूब  पसंद किया गया था। इस मूवी  ने  बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था, जो उस समय के हिसाब से काफी बड़ी रकम थी।

4/9

चोरी चोरी

3 साल 1956 में रिलीज हुई नरगिस दत्त और राज कपूर की फिल्म चोरी चोरी  ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि फिल्म का बजट 40 लाख रुपये था।

5/9

मदर इंडिया

साल 1957 में रिलीज हुई नरगिस दत्त की फिल्म मदर इंडिया ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी है। मदर इंडिया भारत की पहली फिल्म है, जिसे ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये  कमाए थे।

6/9

श्री 420

श्री 420 साल 1955 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में नरगिस की एक्टिंग की खूब  तारीफ हुई थी। ये मूवी उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ रुपये  कमाए थे।

7/9

आवारा

नरगिस की आवारा फिल्म साल 1951 में रिलीज हुई थी। इस मूवी ने  बॉक्स  ऑफिस  पर 1.25 करोड़ रुपये  कमाए थे।

8/9

बरसात

राज  कपूर संग  बरसात में  नरगिस  की जोड़ी को  खूब पसंद  किया गया था। इसके गाने भी हिट हुए थे। इसे राज कपूर ने ही डायरेक्ट किया था। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

9/9

दीदार

दिलीप कुमार और  नरगिस की फिल्म दीदार  साल 1951 में रिलीज हुई थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 0.80 लाख रुपये का कलेक्शन किया था।