Drunk Policeman Goes Viral Shocking Video from Katya Village नशे में धुत दरोगा का वीडियो वायरल, जांच शुरू, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDrunk Policeman Goes Viral Shocking Video from Katya Village

नशे में धुत दरोगा का वीडियो वायरल, जांच शुरू

Basti News - कटया गांव में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक दरोगा नशे में धुत नजर आया। वह एक घर के सामने तख्त पर बैठा था और ठीक से बैठ भी नहीं पा रहा था। जब पुलिस को इसकी जानकारी हुई, तब तक दरोगा वहां से भाग चुका...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 10 April 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
नशे में धुत दरोगा का वीडियो वायरल, जांच शुरू

बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर बाजार थानाक्षेत्र के कटया गांव का एक वीडियो सुर्खियों में रहा। वीडियो में पुलिस वर्दी में नजर आ रहा दरोगा नशे में धुत है। गांव में एक घर के सामने तख्त पर बैठा हुआ है। उसे नशा इतना अधिक है कि वह ठीक से बैठ भी नहीं पा रहा है। ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस बात की भनक पुलिस को लगी तो नगर थाने की टीम गांव में जा पहुंची। लेकिन तब तक दरोगा से वहां से खिसक चुके थे। थानाध्यक्ष नगर बाजार देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कटया गांव में पुलिस की वर्दी में एक दरोगा लड़खड़ाते हुए पहुंचा। गांव में एक मकान के सामने पड़े तख्ते पर जाकर लेट गया। वदी में होने के कारण कोई उससे उलझने भी नहीं गया। नशा भी इतना ज्यादा था कि वह तख्त पर ठीक से बैठ भी नहीं पा रहा था। इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया। थोड़ी ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वर्दीधारी दरोगा की पूरे क्षेत्र मे चर्चा होने लगी। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो टीम कटया गांव आ पहुंची। लेकिन तब तक दरोगा से वहां से खिसक चुके थे। किसी दूसरे के घर के सामने शराब के नशे में दरोगा की यह करतूत क्षेत्र मे चर्चा का विषय बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।