mar kar lash blue drum mein daal denge, ghaziabad mein patni aur premi ne di pati ko hatya ki dhamki 'मारकर लाश ड्रम में डाल देंगे'; भतीजे संग अय्याशी करती पकड़ी पत्नी ने पति को दी धमकी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़mar kar lash blue drum mein daal denge, ghaziabad mein patni aur premi ne di pati ko hatya ki dhamki

'मारकर लाश ड्रम में डाल देंगे'; भतीजे संग अय्याशी करती पकड़ी पत्नी ने पति को दी धमकी

गाजियाबाद के मुरादनगर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या कर शव ड्रम में भरकर फेंकने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने डीसीपी ग्रामीण से पत्नी की शिकायत की है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
'मारकर लाश ड्रम में डाल देंगे'; भतीजे संग अय्याशी करती पकड़ी पत्नी ने पति को दी धमकी

गाजियाबाद के मुरादनगर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या कर शव ड्रम में भरकर फेंकने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने डीसीपी ग्रामीण से पत्नी की शिकायत की है।

मुरादनगर के एक गांव में रहने वाले युवक की शादी 13 साल पहले हुई थी और उनके चार बच्चे हैं। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी और भतीजे के बीच अवैध संबंध हैं। इसका विरोध करने पर आरोपी मारपीट करते हैं।

पीड़ित पति का आरोप है कि 3 अप्रैल को उसने पत्नी और भतीजे को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था। इसका विरोध किया तो दोनों ने पिटाई की और धमकी दी कि हत्या कर शव को ड्रम में भरकर तालाब में फेंक देंगे। घर में शोर सुनकर आसपास के लोग वहां आ गए। इसके बाद पीड़ित परिजनों के साथ मुरादनगर शहर में आ गया और पुलिस से इसकी शिकायत की। डीसीपी ग्रामीण ने पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि, पूर्व मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की 3 मार्च की रात को मेरठ जिले के इंदिरानगर स्थित उनके घर पर निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल पर उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर चाकू घोंपकर हत्या करने का आरोप है। सौरभ ने मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली मुस्कान से लव मैरिज की थी। मुस्कान पर आरोप है कि उसने 3 मार्च को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की चाकू से हत्या कर दी थी। इसके बाद उन दोनों ने सौरभ की लाश के टुकड़े-टुकड़े कर नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में सीमेंट का घोल डालकर सील कर दिया था। इसके बाद दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर निकल गए थे। 18 मार्च को उनकी गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हुआ था। दोनों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।