हाईकोर्ट के आदेश पर भूमि से हटा कब्जा
Basti News - बस्ती के भानपुर तहसील क्षेत्र के शेखापुर चक दोस्त मोहम्मद गांव में अवैध कब्जे को एसडीएम के निर्देश पर हटाया गया। हाईकोर्ट के आदेश के तहत राजस्व और पुलिस टीम ने सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।...

बस्ती। एसडीएम भानपुर आशुतोष तिवारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ भानपुर तहसील क्षेत्र के शेखापुर चक दोस्त मोहम्मद गांव में सड़क व बंजर की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को जेसीबी से ढहवा दिया। अवैध कब्जे का मामला हाईकोर्ट इलाहाबाद तक पहुंच गया था। कोर्ट ने अवैध कब्जे को हटवाए जाने का आदेश तहसील प्रशासन को दिया था। कोर्ट के आदेश पर गांव पहुंची राजस्व टीम ने अवैध कब्जे को गिरवाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया। एसडीएम ने बताया कि गांव निवासी शिकायतकर्ता रामकिशोर ने हाईकोर्ट इलाहाबाद में वाद दायर कर आरोप लगाया था कि गाटा संख्या 121 व 123 सड़क तथा बंजर भूमि के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। गांव के ही इंदर, मनोज व रिंकू ने उक्त सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर दीवार खड़ी कर ली है। रास्ते में दीवार खड़ी हो जाने और उस पर छप्पर रख लिए जाने से गांव का सार्वजनिक रास्ता बाधित हो गया है। हाईकोर्ट ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया था, जिसके अनुपालन में अवैध कब्जा हटवाकर भूमि को खाली कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।