Court Orders Case Registration Against Land Dispute Assault in Mundirwa बाजार आने पर मारपीट कर धमकाया, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCourt Orders Case Registration Against Land Dispute Assault in Mundirwa

बाजार आने पर मारपीट कर धमकाया

Basti News - बस्ती में मुंडेरवा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। गूदी निवासी रामबुझारत ने बताया कि 23 जुलाई 2024 को भूमि विवाद के चलते उसे अपशब्द कहे गए और मारपीट की गई। आरोपियों ने उसे धमकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 10 April 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
बाजार आने पर मारपीट कर धमकाया

बस्ती। मारपीट की घटना में मुंडेरवा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। थानाक्षेत्र के गूदी निवासी रामबुझारत ने तहरीर देकर बताया है कि 23 जुलाई 2024 की शाम करीब साढ़े तीन बजे मुंडेरवा बाजार गया था। जैसे ही वह त्रिमूर्ति तिराहे के पास पहुंचा तो भूमि विवाद को लेकर अपशब्द व जातिसूचक शब्द कहने लगा। मारपीट कर अपमानित किया। धमकी दिया कि दोबारा बाजार में दिखे तो हाथ-पैर तोड़ देंगे। जमीन नहीं दोगे तो तुम्हारे परिवार को खत्म करवा दूंगा। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुंडेरवा बाजार निवासी अजय अग्रहरि और अनंत अग्रहरि के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच सीओ रुधौली स्तर से की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।