गोल्हौरा में बनेगा सीएम अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय, 66 लाख अवमुक्त
Santkabir-nagar News - सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम जिल में बांसी ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय गोल्हौरा में मुख्यमंत्री अभ्युदय

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम जिल में बांसी ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय गोल्हौरा में मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय के निर्माण को शासन ने हरी झंडी दे दी है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्कूल में कक्षा आठ तक के बच्चों को सुसज्जित पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब समेत माड्यूल कंपोजिट लैब, हाईटेक स्मार्ट क्लास और स्टाफ रूम आदि की सुविधाएं मिलेंगी। इसमें 1.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके सापेक्ष शासन ने 66 लाख रुपये अवमुक्त भी कर दिया गया है। इससे जल्द ही निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।
यह स्कूल कई मायने में खास होगा। विद्यालय भवन में लैंग्वेज लैब की अनिवार्य व्यवस्था की जाएगी। इसके माध्यम से अंग्रेजी, हिन्दी जैसी भाषाओं को सीखने के लिए एक समर्पित स्थान उपलब्ध हो सकेगा जहां छात्र ऑडियो या ऑडियो-विजुअल सामग्री का उपयोग कर सकेंगे। भवन का निर्माण भूकम्प रोधी तकनीक को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। पठन-पाठन के लिए कक्षा वर्ग एवं उम्र के अनुसार फर्नीचर (डेस्क-बेंच) की व्यवस्था की जाएगी। जिला समन्वयक निर्माण रितेश कुमार ने बताया कि 66 लाख रुपये अवमुक्त हो चुके हैं। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप डिजिटल शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के उद्देश्य से निर्मित होने वाले मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय गोल्हौरा के बच्चों को डिजिटल एजूकेशन प्लेटफॉर्म एवं डिजिटल लर्निंग के माध्यम से गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कई आधुनिक सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी।
शैलेश कुमार, बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।