उधारी के सदमे में युवक की मौत
Basti News - दुबौलिया में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। उसने 20.50 लाख रुपये एक व्यापारी को उधार दिए थे। पैसे की वापसी न होने और क्रेडिट कार्ड कंपनी के दबाव के कारण युवक अवसाद में आ गया। इलाज के दौरान उसकी...

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। दुबौलिया थानाक्षेत्र में एक युवक की उधारी के सदमे में मौत की घटना सामने आई है। क्रेडिट कार्ड से 20.50 लाख रुपये निकालकर युवक ने व्यापारी को उधार दिया था। रुपये की वापसी नहीं होने और क्रेडिट कार्ड की कंपनी से बकाया जमा करने के दबाव से युवक तनाव में था। परिजनों का आरोप है कि इसी कारण वह अवसाद में था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को लेकर परिजन व्यापारी के दरवाजे पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। प्रकरण में दुबौलिया कस्बा निवासी मोहम्मद जान ने दुबौलिया थाने पर तहरीर दी है। इसमें कस्बे के व्यापारी बलराम अग्रहरि पर आरोप लगाया है कि उसके 35 वर्षीय बेटे मोहम्मद मुशीर ने अपने क्रेडिट कार्ड से 20.50 लाख रुपये निकालकर एक व्यापारी को उधार दिया था। बार-बार रुपये वापस करने की बात करने पर उसने कहा कि जल्दी दे देंगे, लेकिन हीलाहवाली करते रहे। दूसरी तरफ क्रेडिट कार्ड कंपनी से कर्ज जमा करने का दबाव बढ़ता गया। इसी डिप्रेशन में बेटे की तबीयत खराब हो गई और इलाज के दौरान आठ अप्रैल की रात उसकी मौत हो गई। मौत की खबर से कस्बे में हड़कंप मच गया। परिजन शव लेकर आरोपी के मकान के सामने पहुंचे और उसे मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए आक्रोशित हो गए। इसकी सूचना मिलते ही दुबौलिया थाने की टीम मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।