SI भर्ती मामले में SDM की हुई गिरफ्तारी; डमी कैंडिडेट बनकर दी थी परीक्षा- ऐसे खुला राज
- जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ एसडीएम हनुमान राम को पकड़ा गया है। इनके ऊपर डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने का आरोप है।

SI भर्ती परीक्षा- 2021 फर्जीवाडे में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस द्वारा की गई नई गिरफ्तारी से चारो तरफ हलचल मच गई है। इस बार जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ एसडीएम हनुमान राम को पकड़ा गया है। इनके ऊपर डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने का आरोप है। इसका खुलासा पिछले दिनों जोधपुर पुलिस द्वारा पेपर लीक मामले में पकड़े गए दो आरोपी नरपत राम और उसकी पत्नी इंद्रा द्वारा किया गया है।
ऐसे खुला राज
पकड़े गए दंपति ने पूछताछ में कबूला था कि एसडीएम हनुमान राम ने डमी कैंडिडेट बनकर एसआई भर्ती परीक्षा- 2021 दी थी। इसी आधार पर हनुमान राम को एसओजी द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तारियों से पहले हरखू जाट को पकड़ा गया था, जिसकी जगह पर हनुमान राम ने परीक्षा दी थी। उसने पूछताछ में बताया था कि उसके लिए डमी कैंडिडेट का इंतजाम इंद्रा और उसके पति नरपतराम ने कराया था।
एसडीएम हनुमान राम कौन हैं
एसडीएम हनुमान राम साल 2016 से आरएएस की तैयारी कर रहे थे। पहली बार में सफलता हाथ नहीं लगी तो दोबारा परीक्षा में बैठे और मेहनत रंग लाई। हनुमान राम ने आरएएस परीक्षा-2021 में 22वीं रैंक लाई थी। हालांकि इससे पहले उनका चयन सांख्यिकी विभाग में हुआ था, और उन्होंने दूसरा प्रयास नौकरी के साथ ही दिया था। और बतौर एसडीएम जालौर, सांचौर और अब जैसलमेर में काम कर रहे हैं।
खबर अपडेट हो रही है.