man fall from 60 feet rope snapped during trial run of hot air balloon in rajasthan baran district 60 फीट से गिरा कर्मचारी, हॉट एयर बैलून की रस्सी टूटने से जमीन पर गिरा; राजस्थान में दर्दनाक हादसा, Kota Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़कोटाman fall from 60 feet rope snapped during trial run of hot air balloon in rajasthan baran district

60 फीट से गिरा कर्मचारी, हॉट एयर बैलून की रस्सी टूटने से जमीन पर गिरा; राजस्थान में दर्दनाक हादसा

राजस्थान में हॉट एयर बैलून की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि तीन दिवसीय बारां उत्सव के अंतिम दिन गुरुवार सुबह एक दुखद हादसा हो गया। जब एक कार्यक्रम के लिए नियुक्त हॉट एयर बैलून सेवा प्रदाता कंपनी के एक कर्मचारी की मौत हो गई।

Sneha Baluni बारां। पीटीआईThu, 10 April 2025 12:20 PM
share Share
Follow Us on
60 फीट से गिरा कर्मचारी, हॉट एयर बैलून की रस्सी टूटने से जमीन पर गिरा; राजस्थान में दर्दनाक हादसा

राजस्थान में हॉट एयर बैलून की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि तीन दिवसीय बारां उत्सव के अंतिम दिन गुरुवार सुबह एक दुखद हादसा हो गया। जब एक कार्यक्रम के लिए नियुक्त हॉट एयर बैलून सेवा प्रदाता कंपनी के एक कर्मचारी की हॉट एयर बैलून के ट्रायल रन के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान कोटा निवासी 40 साल के वासुदेव खत्री के रूप में हुई है।

यह घटना खेल संकुल परिसर में सुबह करीब सात बजे हुई, जब हॉट एयर बैलून अचानक आसमान में उड़ गया और उसकी एक रस्सी तब खत्री के हाथ में थी। जब गुब्बारा 60 फीट से अधिक ऊपर पहुंचा, तो रस्सी टूट गई, जिससे खत्री जमीन पर गिर गए। यह जानकारी मौके पर मौजूद डीएसपी (बारां शहर) ओमेंद्र सिंह शेखावत ने दी।

खत्री को तुरंत बारां जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि मृतक कर्मचारी कथित तौर पर एक विशेषज्ञ था, जिसे इस क्षेत्र में 20 साल का अनुभव था। घटना के समय बारां जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस परिसर में मौजूद थे।

मातम में बदलीं समारोह की खुशी

हादसे से समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं। बताया जा रहा है कि मृतक खत्री ने रस्सी को पकड़ा हुआ था। वह रस्सी छोड़ नहीं पाया और बैलून के साथ ऊपर उड़ता चला गया। इसी दौरान बैलेंस बिगड़ने से उसके हाथ से रस्सी छूट गई। जिसकी वजह से वह जमीन पर गिरा और मौत हो गई। बता दें कि बारां जिले के 35वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय महोत्सव की मंगलवार को शुरुआत हुई थी। आज समारोह के आखिरी दिन हुए हादसे से लोग सहमे गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।