पुलिस मुठभेड़ में गो तस्करों के पैर में लगी गोली
Basti News - गोंडा के छपिया थानाक्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो तमंचे, दो खोखा और दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग...

बस्ती। गोंडा के छपिया थानाक्षेत्र के दीनानगर रेलवे क्रॉसिंग से स्वामी नारायण छपिया मंदिर जाने वाले मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तस्करों के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर मय दो खोखा, दो कारतूस बरामद किया गया। एसओजी व थाना छपिया पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम को सूचना मिली कि गोतस्कर दीनानगर रेलवे क्रॉसिंग से स्वामी नारायण मंदिर की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाश नासिर और कलीम के पैर में गोली लगी। इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया। गो तस्करों के कब्जे से दो तमंचा, दो कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया। गोतस्करों के विरूद्ध थाना छपिया में केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि दोनों गोतस्करों के खिलाफ गोंडा जिले के कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।