Rekha Career Top 10 Flop Movies Film With Amitabh Bachchan Was Also Disaster रेखा के करियर की 10 फ्लॉप फिल्में, अमिताभ बच्चन के साथ यह फिल्म भी बुरी तरह डूबी
Hindi Newsगैलरीमनोरंजनरेखा के करियर की 10 फ्लॉप फिल्में, अमिताभ बच्चन के साथ यह फिल्म भी बुरी तरह डूबी

रेखा के करियर की 10 फ्लॉप फिल्में, अमिताभ बच्चन के साथ यह फिल्म भी बुरी तरह डूबी

रेखा काफी सालों से फिल्मों से जुड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक कई फिल्मों में काम किया है और हर फिल्म से उन्होंने फैंस का दिल जीता है। आज भी फैंस उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के दिवाने हैं।

Sushmeeta SemwalThu, 10 April 2025 10:16 AM
1/11

रेखा की फ्लॉप फिल्में

रेखा ने हिंदी फिल्मों में सावन भादों से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। हालांकि कुछ ऐसी भी फिल्में हैं उनकी जो चली नहीं। बताते हैं आपको उनकी फ्लॉप फिल्मों के बारे में।

2/11

कुड़ियों का है जमाना

रेखा की फिल्म कुड़ियों का है जमाना भी फ्लॉप थी। इस फिल्म ने सिर्फ 24 लाख कमाए थे।

3/11

यात्रा

साल 2007 में रिलीज हुई रेखा की फिल्म यात्रा भी फ्लॉप थी। इस फिल्म ने 28 लाख रुपये की कमाई की थी।

4/11

मुझे मेरी बीवी से बचाओ

इसके बाद आती है रेखा की फिल्म मुझे मेरी बीवी से बचाओ जिसने 37 करोड़ कमाए थे।

5/11

सेंसर

साल 2001 में रिलीज हुई रेखा की फिल्म सेंसर भी फ्लॉप थी जिसने 39 लाख रुपये ही कमाए थे।

6/11

सुपर नानी

रेखा की फिल्म सुपर नानी जो साल 2014 में रिलीज हुई थी वो फ्लॉप थी। इस फिल्म ने 2 करोड़ 54 लाख रुपये की कमाई की थी।

7/11

जुबेदा

रेखा की फिल्म जुबेदा भी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म ने 3 करोड़ कमाए थे।

8/11

बुलंदी

साल 2000 में रिलीज हुई रेखा की फिल्म बुलंदी जिसमें उनके साथ अनिल कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म ने 4 करोड़ कमाए थे।

9/11

दिल है तु्म्हारा

रेखा की फिल्म दिल है तु्म्हारा जिसमें उनके साथ अर्जुन रामपाल, प्रीति जिंटा और महिमा चौधरी लीड रोल में थे यह भी फ्लॉप थी। इस फिल्म ने 8 करोड़ 68 लाख रुपये की कमाई की थी।

10/11

लज्जा

साल 2001 में रेखा की फिल्म लज्जा भी फ्लॉप थी जिसमें उनके साथ माधुरी दीक्षित और मनीषा कोइराला वीड रोल में थे। इस फिल्म ने 15 करोड़ कमाए थे।

11/11

सिलसिला

रेखा की फिल्म सिलसिला जिसमें उनके साथ अमिताभ और जया बच्चन भी थे। यह फिल्म भी फ्लॉप थी ।