Kushinagar Hosts Hindustan Poet Conference with Prominent Guests and Performances पडरौना में हिन्दुस्तान कवि सम्मेलन आज, लगेंगे खुशियों के ठहाके, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Hosts Hindustan Poet Conference with Prominent Guests and Performances

पडरौना में हिन्दुस्तान कवि सम्मेलन आज, लगेंगे खुशियों के ठहाके

Kushinagar News - कुशीनगर के पडरौना शहर में होटल शिवराम पैलेस में गुरुवार को हिन्दुस्तान कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कार्यक्रम में कई मशहूर कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। सांसद विजय दुबे मुख्य अतिथि होंगे और कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 10 April 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
पडरौना में हिन्दुस्तान कवि सम्मेलन आज, लगेंगे खुशियों के ठहाके

कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। पडरौना शहर के होटल शिवराम पैलेस में गुरुवार को हिन्दुस्तान कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें कवियों के फटाके पर शहरवासी खुशियों के ठहाके लगाएंगे। कार्यक्रम शाम छह बजे से प्रारंभ होगा।

कवि सम्मेलन में गीतकार स्वयं श्रीवास्तव, हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी, हास्य कवि अमित शुक्ला, श्रंगार रस की कवि मणिका दुबे व महेश प्रकाश श्रीवास्तव अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। बतौर मुख्य अतिथि सांसद विजय दुबे कवि सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद आरपीएन सिंह, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह, विधायक कुशीनगर पीएन पाठक, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, सदर विधायक मनीष जायसवाल, रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौंड, विधायक फाजिलनगर सुरेन्द्र कुशवाहा व तमकुहीराज विधायक डॉ असीम कुमार के अलावा डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी संतोष कुमार मिश्र, सीडीओ गुंजन द्विवेदी, एडीएम वैभव मिश्र समेत तमाम अधिकारीगण मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पडरौना नपाध्यक्ष विनय जायसवाल, कसया नपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, सुकरौली चेयरमैन राजनेति कश्यम, दुदही नपं की अध्यक्ष शायदा खातून, भाजपा नेता सदाशिव मणि त्रिपाठी, धनंजय राय, शरद चंद्र मिश्र, हाटा चेयरमैन रामानंद सिंह, रामकोला चेयरमैन सुनीता चौधरी, सेवरही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय तिवारी, हाटा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव आदि मौजूद रहेंगे।

यह हैं मुख्य प्रायोजक

गुप्ता हीरो व वैष्णव हीरो के प्रोपराइटर अजय गुप्ता, क्वालिटी टीवीएस के विक्रम अग्रवाल

यह हैं सह प्रायोजक

न्यू डायग्नोसिस सेंटर पडरौना, न्यू लाइक हॉस्पीटल पडरौना, सेंट जोसेफ स्कूल फाजिलनगर, किलकारी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पीटल पडरौना, सुविधा एनर्जी सेंटर तमकुहीराज, संत पुष्पा इंटर कॉलेज ढाढ़ा, सावित्री हॉस्पीटल सुकरौली, सरस्वती ग्रुप ऑप कॉलेज खड्डा, आरपीआईसी स्कूल खड्डा, शक्ति टूर एंड ट्रैवेल्स कसया, पूर्वांचल हॉस्पीटल पडरौना, राधिका गारमेंट पडरौना, शैल मेडिकल एंड मैटर्निटी सेंटर पडरौना, मां मोटर्स पडरौना, मां विंध्यवासिनी मोबाइल कम्युनिकेशन सेररही, प्रदीप सिंह कैनविज, रंगोली गारमेंट्स पडरौना, न्यू साईं हॉस्पीटल कोटवा, एसवीटी पब्लिक स्कूल, जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल पडरौना, एमएस हॉस्पीटल पडरौना, श्वेता ट्रैक्टर्स पडरौना, साहू ट्रैक्टर्स पडरौना, सुरेन्द्र ग्रुप, सिटी हॉस्पीटल पडरौना, संस्कार सेंट्रल एकेडमी फाजिलनगर, हेरिटेज स्कूल कसया, रीयल पैराडाइज एकेडमी पडरौना, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कुशीनगर, हनुमान इंटर कॉलेज, लोक निर्माण विभाग कुशीनगर, जिपंस गणेश शंकर पांडेय, आदित्य त्रिपाठी व अश्वनी तिवारी अजनीता एकेडमी हाटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।