Controversy erupts in Canada over calling Khalistani Jagmeet Singh a terrorist MLA apologises कनाडा में खालिस्तानी जगमीत सिंह को ‘आतंकवादी’ कहने पर विवाद, विधायक ने मांगी माफी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Controversy erupts in Canada over calling Khalistani Jagmeet Singh a terrorist MLA apologises

कनाडा में खालिस्तानी जगमीत सिंह को ‘आतंकवादी’ कहने पर विवाद, विधायक ने मांगी माफी

  • Khalistani Jagmeet Singh: कनाडा में खालिस्तानी जगमीत सिंह को आतंकवादी कहने पर विवाद बढ़ गया है। हालांकि विरोधी दल की जिस नेता ने जगमीत सिंह को आतंकवादी कहा था उसने अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on
कनाडा में खालिस्तानी जगमीत सिंह को ‘आतंकवादी’ कहने पर विवाद, विधायक ने मांगी माफी

कनाडा में खालिस्तान समर्थक और राजनैतिक पार्टी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह को एक विधायक द्वारा आतंकवादी कहने पर राजनीति तेज हो गई है। चौतरफा विरोध के बाद सस्केचेवान राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी की विधायक रेक्वेल हिल्बर्ट ने 25 मार्च को दिए गए अपने बयान के लिए माफ़ी मांगी है।

कनाडाई प्रेस एजेंसी के मुताबिक हिल्बर्ट ने उस दिन दिए अपने भाषण में कहा,"हमने अपने विपक्ष के नेता को भारत में आतंकवादी होने और पश्चिमी कनाडा को होने वाले व्यापारिक नुकसान के बारे में कुछ कहते हुए नहीं सुना।"

आपको बता दें कि सस्केचेवान राज्य में जगमीत सिंह की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी विपक्ष में है।

विधायक के इस बयान के बाद राज्य में राजनीति तेज हो गई और कई नेताओं ने उनके इस बयान की निंदा की। इसके बाद बुधवार को अपने बयान पर सफाई देते हुए हिल्बर्ट ने कहा, "बजट पर अपने भाषण के दौरान, मैंने संघीय एनडीपी नेता के बारे में अनुचित टिप्पणी की, जिसको लेकर मैं माफी मांगना चाहती हूं... और मैं अपनी टिप्पणी को वापस लेती हूं।"

खालिस्तानी समर्थक माने जाने वाले जगमीत सिंह भारत में उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब 2013 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया था। हालांकि भारत सरकार द्वारा अभी तक ऐसा कोई दस्तावेज जारी नहीं किया गया है जिसमें जगमीत सिंह के खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई आतंकवादी मामला दर्ज हो या उससे संबंध की जानकारी हो।

ये भी पढ़ें:ट्रूडो के हटते ही बदला कनाडा का माहौल! रामनवमी पर मंदिर पहुंचे PM मार्क कार्नी
ये भी पढ़ें:एक साल पहले शादी कर कनाडा लौटा था भारतीय, हमलावर ने चाकू से गोदा; सामने आई वजह
ये भी पढ़ें:कनाडा में हिंदू मंदिर फिर बना निशाना, ओंटारियो पुलिस को दो आरोपियों की तलाश

2018 में कनाडाई मीडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक जमगीत सिंह को 2015 में सैन फ्रांसिस्को में एक खालिस्तानी समर्थक समारोह में शामिल होने की बात कही गई थी। इस कार्यक्रम के मुख्य स्टेज पर जरनैल सिंह भिंडरावाले का एक बड़ा पोस्टर लगा हुआ था, जिसके नीचे खड़े होकर जगमीत सिंह ने भाषण दिया था। भिंडरावाले को भारत में 1980 के दशक खालिस्तानी आंदोलन को जन्म देने और हिंसा को बढ़ाने का आरोपी माना जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।