indian man brutal murder in canada when he was walking out एक साल पहले ही शादी कर कनाडा लौटा था भारतीय, हमलावर ने चाकू से गोदा; सामने आई वजह, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़indian man brutal murder in canada when he was walking out

एक साल पहले ही शादी कर कनाडा लौटा था भारतीय, हमलावर ने चाकू से गोदा; सामने आई वजह

  • भारतीय युवक की हत्या करने वाला 60 साल का बुजुर्ग बताया जा रहा है। कनाडा पुलिस की प्राथमिक में हत्या की वजह भी सामने आई है। घटना की भारतीय उच्चायोग ने कड़ी निंदा की है और आरोपी की सख्त सजा की मांग की है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
एक साल पहले ही शादी कर कनाडा लौटा था भारतीय, हमलावर ने चाकू से गोदा; सामने आई वजह

कनाडा की राजधानी ओटावा के पास स्थित शांत माने जाने वाले रॉकलैंड टाउन में एक भारतीय युवक की क्रूरता से हत्या कर दी गई। गुजरात के भावनगर में रहने वाले 27 वर्षीय धर्मेश कथिरेया की अपने घर से बाहर निकलते वक्त चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त पीड़ित की पत्नी घर पर थीं। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से पीड़ित और उसकी पत्नी को परेशान कर रहा था।

हमलावर, एक 60 वर्षीय गोरा व्यक्ति बताया जा रहा है। आरोप है कि पहले भी वह धर्मेश और उनकी पत्नी पर भारतीय विरोधी और नस्लभेदी टिप्पणियां करता रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसी व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में धर्मेश की पत्नी की चीखें सुनाई दे रही हैं। दोनों की एक साल पहले ही शादी हुई थी और वे नए जीवन की तलाश में कनाडा आकर बसे थे।

धर्मेश रॉकलैंड के लोकप्रिय ‘मिलानो पिज़्ज़ा’ में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। घटना के बाद रेस्तरां ने शोक जताते हुए अस्थायी रूप से संचालन बंद कर दिया और एक पोस्ट में लिखा, “हमने न सिर्फ एक मैनेजर, बल्कि एक प्यारे दोस्त को खो दिया है।”

ये भी पढ़ें:कनाडा में हिंदू मंदिर फिर बना निशाना, ओंटारियो पुलिस को दो आरोपियों की तलाश

भारतीय उच्चायोग की प्रतिक्रिया

भारतीय उच्चायोग ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि वे स्थानीय संगठनों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध करा रहे हैं। ओंटारियो प्रांतीय पुलिस (OPP) ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है, लेकिन उसका नाम अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। पुलिस इस मामले को संभावित नस्लीय अपराध के तौर पर गंभीरता से जांच रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।