कैंसर के मरीजों की निशुल्क जांच शिविर शुक्रवार को
Kushinagar News - कुशीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा में 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सीपी...

कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा में 11 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल व शोध संस्थान गीता वाटिका द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सीपी अवस्थी द्वारा समाज के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में जांच, प्रशिक्षण और इलाज के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसमें रोगियों को नि:शुल्क दवाई भी वितरित की जाएगी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कुमार ने यह जानकारी देते हुए क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि सीएचसी पर पहुंच कर निःशुल्क परामर्श, जांच व प्रशिक्षण का शिविर के माध्यम से लाभ उठायें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।