चैत्र पूर्णिमा पर 12 को नारायणी नदी में आस्था की डुबकी लगायेंगे हजारों श्रद्धालु
Kushinagar News - कुशीनगर के भैंसहा घाट पर चैत पूर्णिमा के अवसर पर विशाल स्नान मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हजारों श्रद्धालु नारायणी नदी में स्नान करेंगे, पूजा-पाठ करेंगे और मन्नतें मांगेंगे। मेले में सुरक्षा के...

कुशीनगर। क्षेत्र के भैंसहा घाट पर चैत पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले विशाल स्नान मेले की तैयारियां पूरी हो गयी है। शनिवार की भोर दूर दराज से आये हजारों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र नारायणी नदी में आस्था की डुबकी लगायेंगे। मां भगवती का पूजा-पाठ करने के साथ दान पुण्य कर परिवार की सलामती के लिए मन्नतें मागेंगे।
रामनवमी के एक सप्ताह बाद खड्डा क्षेत्र के भैंसहा में भव्य स्नान मेला लगता है। इस स्नान मेले में जिले के अलावा देवरिया, महराजगंज, गोरखपुर, बस्ती, बिहार सहित दूर दराज से हजारों की संख्या श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली, चार पहिया वाहन, ट्रेन आदि साधन से यहां पहुंचते हैं। शालिग्रामी व तरणतारणी नाम से जानी जाने वाली पवित्र नारायणी नदी में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर गो दान करने के साथ मन्नत के अनुसार पखावज का नाच करवाते हैं। मेला दो दिनों तक चलता है। खड्डा से महज तीन किमी की दूरी पर स्थित भैंसहा घाट पर इस वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की सम्भावना है। वहीं मेले की व्यवस्था में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विकास गुप्ता व धर्माचार्य पवन मिश्रा लगे हुए हैं। इस संबंध में इंस्पेक्टर हर्ष वर्धन सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एक दर्जन गोताखोरों को नाव के साथ लगाया गया है। बड़ी-छोटी गाड़ियों के लिए मेले से दूर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।