Hanuman Jayanti hanuman ji Favourite bhog hanuman ji ko kya bhog prasad lagayein Hanuman Jayanti: हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लगाएं इन 8 चीजों का भोग
Hindi Newsगैलरीपंचांग-पुराणHanuman Jayanti: हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लगाएं इन 8 चीजों का भोग

Hanuman Jayanti: हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लगाएं इन 8 चीजों का भोग

  • हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को देशभर में मनाया जाएगा। इस मौके पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ होंगे। भगवान को भोग लगाने के लिए आप इन 8 भोग प्रसाद में चुन सकते हैं। इन भोग को अर्पित करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।

Anuradha PandeyThu, 10 April 2025 11:48 AM
1/9

विशेष पूजन

चैत्र मास की पूर्णिमा पर हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस साल हनुमान जयंती 12 अप्रैल को मनाई जाएगी। इसको लेकर मंदिरों में अनुष्ठान शुरू हो गए। शनिवार को अंजनी के लाल का पूजन होगा, इस दौरान कोईउन्हें चोला चढ़ाएगा तो कोई अलग-अलग प्रसाद से उन्हें प्रसन्न करेगा। हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी का विशेष पूजन करें, उन्हें चोला चढ़ाएं, सिंदूर चढ़ाएं और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए उन्हें इन प्रसादों का भोग लगाएं।

2/9

पान का प्रसाद

हनुमान जी को पान का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि जब भी हनुमान जी को पान का प्रसाद अर्पित किया जाता है, तो उसके शत्रु का नाश हनुमान जी करते हैं। भक्तों की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बजरंग बली को पान का प्रसाद जरूर चढ़ाना चाहिए।

3/9

गुड़ और चना

गुड़ और चना का प्रसाद हनुमान जी को बहुत प्रिय है। ऐसा कहा जाता है कि जो भी उन्हें गुड़ और चना का भोग लगाता है, उसके घर में शांति बनी रहती है।

4/9

नारियल

हनुमान जी को नारियल जरूर अर्पित करना चाहिए, कहा जाता है कि हनुमान जी को नारियल साबूत अर्पित करना चाहिए। तोड़कर अर्पित किया हुआ नारियल भोग नहीं माना जाता है।

5/9

केले

हनुमान जी को केला बहुत पसंद हैं। इसलिए जो भी श्रद्धा और भाव से उन्हें केले का भोग लगाता है, बजरंग बली उन्हें राम की भक्ति का फल देते हैं। इसलिए हनुमान जयंती पर फलों में केले का भोग जरूर लगाएं।

6/9

केसर का मीठा चावल

जो भी केसर का मीठा चावल पवित्र भाव से हनुमान जी को लगाता है, उस व्यक्ति का मंगल दोष शांत हो जाता है। इसलिए मंगल दोष होने पर भगवान को केसर चावल का भोग लगाना चाहिए।

7/9

खीर

मेवा और मिष्ठान वाली खीर हनुमान जी को बहुत पसंद है। ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी को जो भी खीर का भोग लगाते हैं, उसे भगवान धन लाभ का वरदान देते हैं। ऐसे साधक के घर से गरीबी दूर होती है और अलक्ष्मी बाहर चली जाती है।

8/9

जलेबी

जलेबी भी हनुमान जी की बहुत पसंद है। ऐसा कहा जाता है कि इसका भोग लगाने से सभी देवों की कृपा हनुमान जी बरसाते हैं। इसलिए हनुमान जयंती पर जलेबी का भोग जरूर लगाना चाहिए

9/9

चूरमा के लड्डू

भगवान के जन्मोत्सव पर हनुमान जी को चूरमा के लड्डू का भोग लगाना चाहिए, कहते हैं, इससे बजरंग बली दुखों से लड़ने की ताकत देते हैं। लड्डू का भोग बजरंग बली को बहुत पसंद है, इसलिए रोट बनाकर उसके लड्डू बनाएं और इसका भोग जरूर लगाएं।