यात्री सुरक्षा के तहत एक गिरफ्तार, मोबाईल बरामद
यात्री सुरक्षा के तहत एक गिरफ्तार, मोबाईल बरामद

लखीसराय, एक प्रतिनिधि किउल रेल पुलिस निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ प्रशांत कुमार व जीआरपी किउल प्रभारी मो. नसीम अहमद के द्वारा एक चोर को बांका राजेन्द्रनगर एकस्प्रेस से चोरी की मौबाईल व बैग के साथ पकड़ा। उन्होंने बताया कि स्टॉफ स्टेशन एरिया गश्त, अपराधियों पर निगरानी व पटना की ओर आने जाने वाले ट्रेनों की चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 03 पर गाड़ी संख्या 13241 बांका राजेंद्र नगर इंटरसिटी आई, शयनयान कोच संख्या 04 में कुछ लड़ने -झगड़ने की आवाज आई, मौके पर जाकर छानबीन किया गया तो पटना जिले के बाढ दलिस्मन चौक निवासी सुरेश यादव के पुत्र मंटू यादव, का बैग मुंगेर के धरहरा औराबगीचा निवासी रंधीर ठाकुर के पुत्र राजू ठाकुर के द्वारा चोरी कर लिया था, मौके पर यात्रियों द्वारा उसे पकड़कर रखा गया था। उसके पास से 01 चोरी की वीवो ब्लू कलर का स्मार्टफोन, एक काला रंग का पिठू बैग जिसमें पेचकस तथा सोने कलर के मांगटिका रोल गोल्ड का बरामद हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।