दुकान के सामने से बाइक चोरी
Lakhimpur-khiri News - नवभारत पब्लिक स्कूल के सामने भारत इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के बाहर सरताज अहमद की बाइक चोरी हो गई। घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। पुलिस ने पीड़ित की मदद से चार युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि एक भाग निकला।...

नवभारत पब्लिक स्कूल के सामने भारत इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करने वाले गांव महेवा निवासी सरताज अहमद की बाइक स्पलेंडर प्लस दुकान के बाहर खड़ी थी। तभी शनिवार की रात करीब आठ बजे कुछ अज्ञात चोर उठा ले थे। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पीड़ित ने पुलिस को चोरी की तहरीर व सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया था। सोमवार की दोपहर पुलिस ने पीड़ित की मदद से मझरा फार्म के आगे टेढूई मोड़ से बाइक सहित चार युवकों को दबोच लिया। जबकि उनका एक साथी मौके से भाग निकला। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है। पकड़े गये चारों युवक फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के बताये जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।