Severe Thunderstorm Causes Blackout in Jharia Power Restoration Efforts Underway तेज हवा के साथ जमकर हुई बारिश व ओलावृष्टि, तार टूटने से झरिया से सिन्दरी तक बिजली गुल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSevere Thunderstorm Causes Blackout in Jharia Power Restoration Efforts Underway

तेज हवा के साथ जमकर हुई बारिश व ओलावृष्टि, तार टूटने से झरिया से सिन्दरी तक बिजली गुल

बारिश से झरिया में नालियों का पानी बहने लगा सड़क पर, फिर कई पेड़ उखड़ेबारिश से झरिया में नालियों का पानी बहने लगा सड़क पर, फिर कई पेड़ उखड़े झरिया वरी

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 15 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
तेज हवा के साथ जमकर हुई बारिश व ओलावृष्टि, तार टूटने से झरिया से सिन्दरी तक बिजली गुल

झरिया। सोमवार की शाम करीब चार बजे आंधी व जोरदार हुई बारिश के बाद ओलावृष्टि से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली। लेकिन बारिश होने से पहले ही बिजली गायब हो गई। झरिया से लेकर सिंदरी तक देर रात तक ब्लैकआउट रहा। चारों तरफ अंधेरा पसरा रहा। वहीं बारिश का पानी नालियों से ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगा है। पूरी तरह से आवागमन ठप हो गया है। बिजली नहीं रहने के कारण चारों तरफ अंधेरा छाया हुआ रहा। बताते चलें कि आंधी के कारण कई जगहों पर बिजली के तार टूट गए थे। जिसकी मरम्मत विभाग की ओर से कराया जा रहा है। बालू बंका झरिया में ट्रांसफॉर्मर का चैनल उतर गया। थाना मोड़ के पास आईटी तार टूट गया था। इसके अलावा पाथरबांग्ला में भी तार टूट गया था। दो नंबर फीडर के आमला पड़ा में पेड़ गिरने के कारण बिजली बाधित हो गई। बनियाहीर में भी पेड़ बिजली के तार पर गिर गया, जिससे तार टूट गया और आसपास के इलाके में बिजली गुल हो गई। एक नंबर और तीन नंबर फीडर बंद है। लोग बिजली का इंतजार कर रहे हैं। घरों का इनवर्टर भी जवाब देने लगा है।

चार दिनों से लगातार शाम को बारिश होने के बाद बिजली गुल हो रही है। पहली बारिश में भी बिजली के कारण पूरा क्षेत्र ब्लैकआउट रहा। सिंदरी में दो दिनों तक लोग बिजली की सुविधा से वंचित थे। वहीं सोमवार को हुई बारिश से फिर बिजली पर कर बरप गया है। हालांकि बिजली विभाग के कर्मी मरम्मत करने में लगे हुए हैं। इस संबंध में कनीय अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि बिजली बहाल करने की प्रक्रिया चल रही है। झरिया में देर रात तक बिजली बहाल हो जाएगी। कई जगहों पर तार टूटा हुआ है। मरम्मत की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।