Police Hunt for Accused in Fake Degree Case at JS University Shikohabad फर्जी डिग्री मामले पुलिस की दबिशें तेज, आरोपी भूमिगत , Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPolice Hunt for Accused in Fake Degree Case at JS University Shikohabad

फर्जी डिग्री मामले पुलिस की दबिशें तेज, आरोपी भूमिगत

Firozabad News - शिकोहाबाद के जेएस विवि में फर्जी डिग्री मामले में पुलिस की टीम दूसरे दिन भी आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपित भूमिगत हो गए हैं और उनके फोन भी बंद हैं। विवि के पदाधिकारियों ने हाईकोर्ट में अग्रिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 15 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी डिग्री मामले पुलिस की दबिशें तेज, आरोपी भूमिगत

शिकोहाबाद के जेएस विवि में फर्जी डिग्री के मामले में आरोपियों की तलाश में दूसरे दिन भी पुलिस की टीम तलाश में जुटी हुई है। विगत दो दिन से पुलिस की टीम प्रतिकुलाधिपति डॉ पी एस यादव, डायरेक्टर डॉ गौरव यादव व कृषि संकाय के एचओडी की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन दूसरे दिन भी किसी आरोपी का सुराग नहीं लगा है। पुलिस की टीम आरोपितों की तलाश में सभी संभावित स्थानों पर भी दबिश दे रही है। फर्जी डिग्री के मामले में सभी आरोपी भूमिगत हो गए हैं। आरोपियों के फोन भी बंद जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पुलिस की पकड़ से दूर रखने के लिए आरोपित फोन बंद कर भूमिगत हो गए हैं। यही वजह है कि अभी तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पा ही है। हालांकि आरोपियों द्वारा पुलिस से बचाव के लिए कोर्ट की भी शरण ली जा रही है। हालांकि इस दौरान विवि पदाधिकारियों ने प्रयागराज हाईकोर्ट में अधिवक्ता के माध्यम से अग्रिम जमानत लेने की याचिका दायर कराई थी, लेकिन उसे हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था। इस स्थिति में अब आरोपी भूमिगत हो गए हैं तथा वह पुलिस के समक्ष जांच में सहयोग करने से भी कतरा रहे हैं। उन्हें डर है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल न भेज दे। इसके चलते वह अपने बचाव का प्रयास कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।