Family Protests and Blocks Road Over Beheaded Body of Nirmal Sah in Madhubani बिना सिर के हीं करना पड़ा शव का अंतिम संस्कार, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsFamily Protests and Blocks Road Over Beheaded Body of Nirmal Sah in Madhubani

बिना सिर के हीं करना पड़ा शव का अंतिम संस्कार

पतरघट में निर्मल साह की हत्या के मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने बिना सिर के शव को लेकर सड़क जाम कर दिया। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कटा हुआ सिर बरामद करने और हत्यारे की गिरफ्तारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 15 April 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
बिना सिर के हीं करना पड़ा शव का अंतिम संस्कार

पतरघट, एक संवाददाता। मधेपुरा अतलखा मुख्य मार्ग स्थित पतरघट गोलमा बैलगाड़ी मोड़ पर सोमवार को गोलमा निवासी निर्मल साह हत्या मामले में आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बिना सिर शव के साथ सड़क जाम कर यातायात अवरूद्ध कर दिया ।आक्रोशित लोगों ने पतरघट पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कटा हुआ सर बरामदगी और हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांगों को लेकर अड़े रहे। गोलमा सहित प्रखंड क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग जाम स्थल पर पहुंच कर एसपी को बुलाने की मांग करते स्थानीय पुलिस पर सुस्त रवैये का आरोप लगाया। मृतक के परिजनों, सगे संबंधियों सहित इलाके के लोगों ने हत्या के 36 घंटा बाद भी गायब सिर बरामद नहीं किये जाने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया। हत्या की घटना में संलिप्त गिरोह का पहचान नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर रखा था। पतरघट थाना अध्यक्ष रौशन कुमार सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी लगातार जाम हटवाने का प्रयास किया। लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर सौरबाजार थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान, सोनवर्षा थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, बसनही थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार, काशनगर थानाध्यक्ष बिक्की रविदास, पस्तपार अपर थाना अध्यक्ष अमरजीत कुमार, बैजनाथपुर थाना सहित क्युआरटी की टीम भी मौके पर पहुंची। कर मोर्चा संभाला। पतरघट थानाध्यक्ष ने जाम कर रहे लोगों से 48 घंटा का समय मांगा। आखिरकार लोगों ने पुलिस के आश्वासन पर दो घंटा बाद जाम समाप्त किया। मालूम हो कि रविवार को गोलमा में सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को थाना अध्यक्ष ने समय मांगते उद्भेदन किये जाने का भरोसा दिलाया था। परिजनों ने निर्मल साह का गायब सिर मिलने की प्रतीक्षा में रविवार को दाह-संस्कार नहीं किया था। शनिवार की देर शाम गोलमा फोरसाहा मार्ग पर गोलमा निवासी निर्मल साह का तेजधार हथियार से गर्दन काट कर बदमाश सिर गायब किया था। घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मृतक का कटा सिर को बरामद करने के लिए मशक्कत करता रही। लेकिन 36 घंटा बाद भी सफलता नहीं मिलने से मृतक का परिजन सहित ग्रामीण आक्रोशित होकर शव के साथ गोलमा से लगभग 6 किलोमीटर की दुरी पर पतरघट गोलमा बैलगाड़ी मोड़ को घंटों जाम कर यातायात अवरूद्ध किया।

बिना सिर के शव का किया अंतिम संस्कार :

गोलमा निवासी निर्मल साह का शव सिर की प्रतीक्षा में घटना के तीसरे दिन बिना सिर के हीं दाह-संस्कार किया गया। परिजनों सहित ग्रामीण रीतिरिवाज साथ शव के अंतिम संस्कार के लिए सिर मिलने की प्रतीक्षा कर रहे थे। दुसरी तरफ एसडीपीओ के नेतृत्व में पतरघट थाना सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मृतक का कटा सिर बरामद करने में मशक्कत करती रही। लेकिन 48 घंटा तक पुलिस की हाथ खाली है। भुंजा बेचने वाले का गर्दन काट कर हत्या किया जाना और धर से सर अलग करते सिर को गायब कर देना लोगों के बीच अबुझ पहेली बनी है। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हत्या की घटना का 48 घंटा तक मृतक का कटा सिर बरामद नहीं होने और हत्या की घटना में शामिल गिरोह का उद्भेदन नहीं होने के कारण लोगों के मन में कई सवाल हैं।जानकारी के अनुसार हत्या की जगह से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक खून पसरा हुआ मिला। जिसके बाद नहर और चारों और मकई का फसल लगा हुआ है। सोमवार को मृतक का बिना सिर मिले पुलिस की आश्वासन पर भरोसा करते परिजनों शव का दाह-संस्कार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।