अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश
Bareily News - कांग्रेस ने रामपुर गार्डन स्थित कार्यालय पर आंबेडकर जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी और अन्य नेताओं ने डॉ. आंबेडकर के कार्यों को याद किया। वहीं, कोतवाली स्थित...

कांग्रेस की ओर से रामपुर गार्डन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आंबेडकर जयंती पर एक विचार गोष्ठी हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट, डॉ. केबी त्रिपाठी आदि ने विचार व्यक्त करते हुए उनके कार्यों को याद किया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, सुरेश वाल्मीकि, जिया उर रहमान, डॉ. मेहदी हसन, नजमी खान जोया आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में कोतवाली स्थित आंबेडकर पार्क में आयोजन किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश कांग्रेस युवा के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला, राज शर्मा, डॉ. सर्वत हुसैन हाशमी, पार्षद जहीरूद्दीन उर्फ मुन्ना, पार्षद सादिक अंसारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।