भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प
Bareily News - बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर जिले और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंत्री और अधिकारियों ने आंबेडकर के सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया। डीएम ने कहा कि 28 अप्रैल तक विभिन्न...

बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंत्री-अधिकारी और नेताओं ने भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प दिलाया। आंबेडकर के जीवन के बारे में विस्तार से जानकरी दी। हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान थीम के तहत भीमराव आंबेडकर का जन्म दिवस भव्यता के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम रविंद्र कुमार ने भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प दिलाया। कहा, बाबा साहब ने सामाजिक समानता, सामाजिक न्याय, शोषित-पीड़ित, गरीब और महिलाओं की आवाज बनकर को समाज को नई दिशा दी। डीएम ने कहा स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 28 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिला पंचायत, तहसील, विकास खंड, क्षेत्र पंचायत और ग्राम सभाओ मे कार्यक्रम आयोजित होंगे। डीएम ने संविधान में मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्यों को पढ़ने और समझने पर जोर दिया। विकास भवन में सीडीओ जग प्रवेश ने अधिकारी-कर्मचारियों के साथ आंबेडकर की चित्र अर्पित कर नमन किया। जिला पंचायत में आंबेडकर जयंती का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।