कवियों की रचनाओं को सुनकर श्रोता हुए विभोर
Kushinagar News - दाहूगंज में गोसाईंपट्टी गांव के शिव मंदिर में भवं भवानी साहित्य परिषद की 163वीं मासिक कवि गोष्ठी आयोजित की गई। कवि नंदलाल विद्रोही ने अपने विद्रोही तेवर के साथ नफरत के खिलाफ कविता पढ़ी। इस अवसर पर...

दाहूगंज। गांव-गांव गली-गली में नफरत के बीज बोआईलबा, जे दिहल जान देश की खातिर नाम ओकर गद्दार धराइल बा। बापू ई कईसन राष्ट्रवाद आईल बा। उक्त पत्तियां विद्रोही तेवर के कवि नंदलाल विद्रोही ने क्षेत्र के गोसाईंपट्टी गांव के छिहुला ब्रह्म स्थान स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित भवं भवानी साहित्य परिषद की 163वीं मासिक कवि गोष्ठी में पढ़कर वाहवाही बटोरी। कवि गोष्ठी की शुभारंभ कवि रामपति रसिया की वीणा वंदना-शारदा के कर जोरि बिनती करबानी,करतानी माई के गोहार जी से की गई। श्रीकृष्ण सिंह चुलबुल ने पश्चिम से जब आंधी चलल धा-धा गेंहू पर परल।काटल पसई उड़ाके ले गईल अकाशे। इसके अलावा अन्य कवियों ने भी अपनी रचनाएं सुनाई। इस अवसर पर अंजनी सिंह, अजय कुमार सिंह, मुनेश्वर यादव, तपन ठाकुर, हरिमोहन प्रसाद आदि उपस्थित रहे। अंत में आयोजक रामपति रसिया ने कवियों सहित श्रोताओं का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।