Fire Safety Week Mock Drill Conducted in Lakhisarai to Raise Awareness आग से बचाव को लेकर अग्निशमन टीम ने दी जानकारी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsFire Safety Week Mock Drill Conducted in Lakhisarai to Raise Awareness

आग से बचाव को लेकर अग्निशमन टीम ने दी जानकारी

आग से बचाव को लेकर अग्निशमन टीम ने दी जानकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 15 April 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
आग से बचाव को लेकर अग्निशमन टीम ने दी जानकारी

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अग्निशमन विभाग के सुरक्षा सप्ताह को लेकर आज विभिन्न कार्यालय में जाकर डीएम, एसपी सहित अन्य पदाधिकारी को अग्नि सेवा सप्ताह बैच पहनाया गया। इसके उपरांत सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल का आयोजन कर आग से बचाव को लेकर सुरक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी दिया गया। इस दौरान सदर अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी सहित इलाज के लिए आने वाले मरीजों के बीच आग से बचाव को लेकर जागरूकता के तहत हैंड बिल का वितरण किया। सदर अस्पताल प्रबंधन के समक्ष खासकर अस्पताल में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड को आग लगने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा को लेकर किस तरह की चौकसी बरती जाए। इससे संबंधित कई तरह के टिप्स दिया गया। जिसमें अलार्म एवं अग्निशमन एक्सक्यूजर के प्रयोग संबंधित चर्चा किया गया। इसके लिए सर्वप्रथम आग के वर्गीकरण से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने पर बल दिया गया। जिसमें ठोस पदार्थ मैं आग लगने पर पानी का प्रयोग साथ एक्सटीगीयूजर चलाने का जानकारी दिया। जबकि गैस एवं बिजली खासकर ट्रांसफार्मर में लगने वाले आग दौरान कार्बन डाइऑक्साइड गैस का प्रयोग से संबंधित जानकारी दिया गया। ट्रांसफार्मर में आग लगने से बचाव को लेकर इर्द-गिर्द सफाई व्यवस्था मुकम्मल रखने की सलाह दिया गया। अग्निशमन कर्मी ने आग लगने के बाद बुझाने के विभिन्न तरीके के बारे में बारीकी से बताया। अग्निशमन कर्मी प्रधान अग्नि का मुन्ना कुमार रंजीत कुमार अग्नि दिनेश पासवान सोनू कुमार कुसुम महतो सोनी कुमारी प्रीति कुमारी खुशबू कुमारी ने मॉक ड्रिल के दौरान यह बताने का कोशिश किया कि अगर आग लगता है तो आप घबराएं नहीं ब्लिक अस्पताल में लगे अग्निशमन यंत्र से आज बुझाएं सदर अस्पताल में लगे छोटे-छोटे अग्निशमन यंत्र को कैसे ऑपरेट करना है इसकी भी जानकारी दिया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि जागरूकता को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने पर लोगों को आग की स्थिति का अवलोकन कर उसे बुझाने की कोशिश करना चाहिए। क्योंकि उसके फैल जाने पर उसे बुझाना मुश्किल हो जाता है। आग लगने पर तुरंत उसपर बाल्टी या मग से पानी डाल दिया जाए या बालू डाल दिया जाए तो आग बुझ जाती है। जब खुद आग बुझाना संभव न हो तो तत्काल अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना देनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।