Increase in Patients at Sadar Hospital Due to Changing Weather Conditions बदलते मौसम में बढ़ने लगी अस्पताल में मरीजों की संख्या, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsIncrease in Patients at Sadar Hospital Due to Changing Weather Conditions

बदलते मौसम में बढ़ने लगी अस्पताल में मरीजों की संख्या

बदलते मौसम के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सर्दी, खांसी, एलर्जी और बुखार से प्रभावित मरीज आ रहे हैं। डॉक्टरों ने गर्मी से बचने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी। ओपीडी में मरीजों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 15 April 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
बदलते मौसम में बढ़ने लगी अस्पताल में मरीजों की संख्या

पाकुड़। प्रतिनिधि बदलते मौसम में सर्द, गर्म हवा चलने से सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बदलते मौसम के साथ कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। अस्पताल पहुंचे अधिकतर मरीज सर्दी-खांसी, एलर्जी और बुखार से ग्रासित थे। इस मौसम में इम्युनिटी कमजोर होते ही बीमारियों की चपेट में लोग आ सकते हैं। बदलते मौसम के साथ अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखना जरूरी है। अस्पताल में मरीजों की संख्या लगभग 100 के पार थी। ओपीडी के सामने ईलाज को लेकर मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिला। ओपीडी में ईलाज कर रहे डॉ. आनंद कुमार ने बताया सर्द, गर्म हवाओं के चलते मरीज के कुछ संख्या बढ़ी है। डिहाईड्रेशन के साथ-साथ सर्दी, जुकाम के लिए मरीज आ रहे हैं। साथ ही यूरिन इन्फेक्शन के लिए मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। कारण पानी कम पीने से ऐसी समस्या मरीजों को हो रही है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि धूप में निकलने से पहले गमछा, टोपी का इस्तेमाल करें। ज्यादा मात्रा में पानी पीए और ओआर‌एस‌एल के घोल लेते रहे, जिसे शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है। पानी हमारी सेहत के लिए बहुत ज़रूरी है।

अस्पताल में ईलाज कराने आयी मरीज रबीका कुमारी, उसमीना देवी, पायल ठाकुर, रफिकुल आलम, जय कुमार, सैफुल शेख ने बताया कि अस्पताल में ईलाज के लिए सुबह आए हुए है। ओपीडी के बाहर में लाइन लगाकर डॉक्टर से ईलाज कराना पड़ा। डॉक्टर द्वारा गर्मी से बचाव को लेकर कई तरह की सलाह दी। साथ ही समय पर खाने व जरूरत के मुताबिक पानी का सेवन करने का निर्देश दिया। दोपहर के समय अधिक धूप में घर से नहीं निकलने का सलाह चिकित्सकों ने मरीजों को दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।