Annual Review Meeting of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad Focuses on Education and Sports पढ़ाई के साथ खेलो में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें छात्र, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsAnnual Review Meeting of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad Focuses on Education and Sports

पढ़ाई के साथ खेलो में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें छात्र

पाकुड़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की वार्षिक जिला समीक्षा बैठक हुई। बैठक में शैक्षणिक समस्याओं और खेलो भारत कार्यक्रम पर चर्चा की गई। परिषद ने 2024 में 5000 सदस्य बनाकर 2025-26 में 6000 सदस्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 15 April 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
पढ़ाई के साथ खेलो में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें छात्र

पाकुड़। प्रतिनिधि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में सोमवार को वार्षिक जिला समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय खेलो भारत के संयोजक आशुतोष सिंह बतौर प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक जिला संयोजक गुंजन तिवारी के नेतृत्व में आहूत की गई। जिसमें विद्यार्थी परिषद के वर्ष 2024 में की गई कार्यों की समीक्षा एवं वर्ष 2025-26 के लिए रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें की विद्यार्थी परिषद जिले के विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने की बात कही। खेलो भारत के अखिल भारतीय संयोजक आशुतोष सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक सामाजिक मुद्दों के साथ ही भारत में विभिन्न खेलों के गतिविधियों को गति देने के लिए कार्य कर रही है। राष्ट्रीय हो या अंतरराष्ट्रीय हो भारत अभी सभी खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। हम सभी युवाओं को पढ़ाई के साथ खेलो में भी अपने भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। खेल से विद्यार्थी के जीवन में मानसिक और शारीरिक ऊर्जा का संचार होता है।

विभाग संयोजक अमित साहा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद लंबे समय तक पीजी की पढ़ाई को लेकर आंदोलन करते आ रही है। लेकिन अभी तक सरकार ने पीजी की पढ़ाई पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद पीजी की पढ़ाई, कैंपसों में छात्रों की उपस्थिति एवं प्लस टू और महाविद्यालय में कुछ विषयों पर सीट बढ़ाने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। जिला प्रमुख डॉ. मनोहर कुमार एवं जिला संयोजक गुंजन तिवारी ने बताया कि वर्ष 2024 में विद्यार्थी परिषद ने 5000 सदस्य जिले में बनाएं थे। इस वर्ष हम पूरे जिले भर में अपने सदस्यता अभियान के माध्यम से 6000 छात्रों को अपने साथ जोड़ेंगे। प्रदेश कार्यसमिति समिति सदस्य मनीषा कुमारी ने बताया कि महिला महाविद्यालय शहर से दूर क्षेत्र में बनाया गया है। जहां पर छात्राओं के सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन को कुछ सुविधा जैसे समय-समय पर पेट्रोलिंग और स्ट्रीट लाइट जैसे समाधान करने की आवश्यकता है। जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद के छात्र प्रतिनिधिमंडल जिले के पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे। मौके पर प्रदेश एसएफडी सह संयोजक सानू रजक, विभाग संगठन मंत्री बदल तिवारी, नगर मंत्री हर्ष भगत, नगर सह मंत्री रानी साहा, प्रदेश कार्यसमिति समिति सदस्य सुरोजित मंडल, सुमित पांडे, प्रदीप मिश्रा, विशाल भगत, सनी कुमार, आयुष कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।