Police Arrest Two Robbers in Padrauna Recover 11 000 Cash from Heist पडरौना में हुई डकैती में शामिल दो बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPolice Arrest Two Robbers in Padrauna Recover 11 000 Cash from Heist

पडरौना में हुई डकैती में शामिल दो बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kushinagar News - पडरौना में 20 दिन पहले हुई डकैती के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनसे 11,000 रुपये नगद बरामद हुए हैं। बदमाशों ने वैद्यनाथ चौरसिया के घर में घुसकर लूटपाट की थी। पुलिस अब मामले के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 15 April 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
पडरौना में हुई डकैती में शामिल दो बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना कोतवाली के जंगल बनवीरपुर में 20 दिन पूर्व हुई डकैती के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार की है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 11 हजार रूपये नगदी बरामद की है। पुलिस इस मामले में चोरी का केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस इसके मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में जुटी है।

पडरौना के पृथ्वीराजनगर जंगल विशुनपुरा में पिछले 24 मार्च की आधी रात के बाद नकाबपोश बदमाश वैद्यनाथ चौरसिया के घर में खड़की की जाली तोड़ कर घुस गए। बदमाश वैद्यनाथ के बेटे अजय चौरसिया के कमरे में आलमारी खंगाल रहे रहे थे कि खटपट की आवाज सुनकर उसकी नींद खुल गई थी। इसके बाद बदमाशों ने पति-पत्नी पर असलहा तानकर चुप करा दिया। बदमाश आलमारी में रखे 50 हजार रूपये नकद, चांदी की पायल व बिछिया लेकर कमरे से बाहर निकल रहे थे कि अजय की पत्नी ने शोर मचाया। शोर सुनकर अजय के भाई अशोक चौरसिया व राकेश चौरसिया ने उठे और दो बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान तीनों भाइयों और बदमाशों में झड़प हुई। बदमाशों ने अशोक व राकेश पर डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया था। धारदार हथियार से राकेश घायल हो गया था। भाग रहे बदमाशों को तीनों भाई व पिता ने दौड़ा कर पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली के छर्रे से अजय व अशोक भी घायल हो गये थो। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अशोक व राकेश को मेडिकल कॉलेज कुशीनगर पहुंचा कर इलाज शुरू कराया। अजय के पैर में घुटने से नीचे छर्रे लगे हैं मगर वह मामूली रूप से ही घायल हुआ है। एडिशनल एसपी रितेश कुमार सिंह, सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय, कोतवाल रवि कुमार राय आदि ने मौके पर फोरेंसिक टीम बुलायी। मौके से फिंगर प्रिंट समेत कई साक्ष्य जुटाए। कोतवाली पुलिस ने अजय की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस घटना की खुलासा के लिए तीन टीम लगी हुई थी। सोमवार को पडरौना कोतवाली तथा साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सिधुआ रेलवे ढाला के समीप से बदमाश पसरू पुत्र बिकाऊ पासवान निवासी बाहरी रोड पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती व परवेज आलम पुत्र अफरोज आलम निवासी शेख टोलिया जंगल बनवीरपुर कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को चोरी के माल से अर्जित 11 हजार रूपये नगद तथा अपराध में प्रयुक्त एक लकड़ी के डण्डें के साथ गिरफ्तार किया है। इसके मुख्य सरगना समेत अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी में पुलिस टीमें सक्रिय है। पसरू के खिलाफ नौ व परवेज के खिलाफ तीन मुकदमें पहले से दर्ज हैं।

---

आबादी के बाहर स्थित मकानों को बनाते निशाना

पडरौना। सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि बदमाशों का एक संगठित गिरोह है, जो अपने सरगना के नेतृत्व में अवैध असलहे व कारतूस व लाठी डण्डों के साथ लैस होकर सुनसान इलाके व आउट स्कर्टस में मकानों को चिन्हित कर तथा लक्ष्य बनाकर खिड़की के रास्ते रात्रि में ग्रह भेदन कर उन मकानों में घुसकर आभूषण व नगद रुपये चोरी करने में माहिर है। साथ ही साथ यदि अपराध कारित करते समय इनकी आहट पाकर घर के लोग विरोध करते हैं तो यह शातिर संगठित गिरोह हिंसा का प्रयोग करते हुए अवैध असलहा व लाठी डण्डों से मारपीट कर शारीरिक चोट पहुचातें हुए अपराध कारित कर फरार हो जाते हैं।

----

टीम में यह रहे शामिल

पडरौना। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय,प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत साइबर सेल, दरोगा चन्दन प्रजापति, आकाश सिंह, अखिलेश गुप्ता, सिपाही चन्द्रमा बिन्द आदि शामिल हैं।

-----

जंगल बनवीरपुर में हुये मामले में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 हजार रूपये नगदी बरामद किया गया है। उसमें शामिल मेन सरगना को गिरफ्तार करने में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।

अभिषेक प्रताप अजेय, सीओ सदर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।